[ad_1]
Last Updated:
Kawad Yatra: हरिद्वार, ऋषिकेश और मिर्जापुर से कांवड़ियों के हिंसक बर्ताव की घटनाएं सामने आई हैं. कहीं मामूली टक्कर पर मारपीट हुई तो कहीं CRPF जवान को पीटा गया, जिससे सवाल खड़े हो रहे हैं.
कांवड़ यात्रा में श्रद्धा के साथ हिंसा की तस्वीरें सामने आई हैं. (फोटो PTI)
हाइलाइट्स
- हरिद्वार में कार से टच पर कांवड़ियों ने युवक की पिटाई की, वीडियो वायरल.
- ऋषिकेश में कार पर लाठियों से हमला, पुलिस नदारद.
- मिर्जापुर में CRPF जवान से मारपीट, 7 कांवड़िए गिरफ्तार.
Kawad Yatra: सावन की कांवड़ यात्रा इन दिनों पूरे उत्तर भारत में चल रही है. लेकिन श्रद्धा की इस यात्रा के बीच कई जगहों से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जिन्होंने कांवड़ यात्रा की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हरिद्वार, ऋषिकेश और मिर्जापुर से जो वीडियो सामने आए हैं उनमें कांवड़ियों द्वारा आम लोगों से मारपीट, तोड़फोड़ और अराजकता की तस्वीरें देखी जा सकती हैं. कहीं मामूली सी टक्कर पर हाईवे जाम हो गया तो कहीं सुरक्षा बलों पर ही हाथ उठा दिया गया.
हरिद्वार से जो वीडियो सामने आया, उसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी. शुक्रवार देर रात शंकराचार्य चौक के पास एक कार के कांवड़ से हल्का टच हो जाने पर मामला बेकाबू हो गया. गुस्साए कांवड़ियों ने कार चालक को जबरन बाहर निकाला और लात-घूंसे बरसाने लगे. पिटाई से घायल हुए व्यक्ति ने मौका पाकर पास खड़े एसपीओ का डंडा छीना और उल्टा कांवड़ियों को दौड़ा दिया. वीडियो में मारपीट और भगदड़ साफ नजर आती है. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया लेकिन अब तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
भाजपा हमारी सुंदर और सदियों पुरानी सभ्यतागत जीवन शैली का अपमान और विकृतिकरण, सिर्फ़ सत्ता में बने रहने और जेलों से बचने के लिए कर रही है।
भाजपा ने कांवड़ यात्रा जैसे भगवान शिव को समर्पित शांत और श्रद्धा-पूर्ण कर्म को अराजकता के सालाना जुलूस में बदल दिया है। आम नागरिकों पर हमले,… pic.twitter.com/md9uIWpJkS
[ad_2]
Source link

