[ad_1]
Last Updated:
Roorkee Woman Crushed by SUV: रुड़की में नौकरी पर जा रही युवती कीर्ति को SUV ने कुचल दिया. लाल छाता लिए चलते वक्त 2 सेकंड के ब्रेक के बाद भी नहीं बच सकी जान. वीडियो हर किसी को अंदर तक हिला देगा.
रुड़की में SUV ने महिला को रौंदा. (फोटो X)
हाइलाइट्स
- रुड़की में तेज रफ्तार SUV ने युवती को कुचला, CCTV में कैद हुआ हादसा.
- हाथ में लाल छाता, सामने से आई मौत… सिर्फ 2 सेकंड में सब खत्म.
- पुलिस ने कब्जे में लिया वीडियो, SUV की पहचान में जुटी टीम.
Roorkee Woman Crushed by SUV: रुड़की की सड़कों पर रविवार की सुबह एक आम दिन जैसी ही थी. लोग अपने-अपने काम पर जा रहे थे, मौसम थोड़ा नम था और हल्की बारिश की फुहारें चल रही थीं. लेकिन कुछ ही सेकंड में वो सुबह एक परिवार के लिए कभी न भरने वाला ज़ख्म बन गई. कांझरपुर की रहने वाली कीर्ति जो रोज की तरह अपनी नौकरी पर जा रही थीं. कोतवाली क्षेत्र की जादूगर रोड पर एक सफेद SUV की चपेट में आ गईं.
यह पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई, जिसने हर देखने वाले को भीतर तक झकझोर दिया. हादसा उस समय हुआ जब कीर्ति तिराहे को पार कर रही थीं. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
वो छाता लेकर आराम से जा रही है। दूर-दूर तक इस लड़की कि कोई गलती नही दिख रही है। बल्कि वो गाड़ी देखकर 2 सेकंड के लिए रुकी भी थी ऐसा नही है कि वो जल्दीबाजी में थी उसके बावजूद ऐसा हादसा ! इस दर्दनाक हादसे में इसकी जान चली गई। थोड़ी सी लापरवाही मौत का कारण बन गई। #RoorkeeNews pic.twitter.com/AO7hCa6sWo— Adv Harsh Saini ہرش سینی (@Sainiharsh841) June 30, 2025
[ad_2]
Source link


