[ad_1]
Last Updated:
Mystery Object Approaching Earth: धरती की ओर एक रहस्यमय चीज तेजी से बढ़ रही है. ये चुपचाप सौरमंडल के भीतर का रास्ता तय कर रही है और पृथ्वी के सबसे तेज़ रॉकेट भी इसका पीछा करने में नाकाम हैं. वैज्ञानिक इसके पीछे…और पढ़ें
धरती की ओर बढ़ रहा है एलियन शिप. (AI Generated)हाइलाइट्स
- बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच साबित हुई.
- रहस्यमयी ऑब्जेक्ट 3I/ATLAS धरती की ओर बढ़ रहा है.
- वैज्ञानिकों के लिए 3I/ATLAS एक बड़ी चुनौती.
बाबा वेंगा के बारे में तो दुनिया में ज्यादातर लोग जानते हैं. बल्गेरियन भविष्यवक्ता, जिनकी आंखें भी नहीं थीं, उन्होंने सैकड़ों साल बाद होने वाली घटनाओं को बता दिया था. उन्होंने एक महत्वपूर्ण भविष्यवाणी करते हुए साल 2025 के बारे में कहा था कि ये वही साल होगा, जब इंसानों का एलियनों से संपर्क हो जाएगा. अब वैज्ञानिकों का दावा है कि एक रहस्यमयी ऑब्जेक्ट अंतरिक्ष में धरती की ओर बढ़ रहा है. इसका नाम 3I/ATLAS है, जो शायद एलियन जहाज है.
क्या है एलियन जहाज 3I/ATLAS?
1 जुलाई 2025 को चिली की ऑब्जर्वेटरी से देखा गया, जो 1.3 लाख मील प्रति घंटा की रफ्तार से सूर्य की ओर बढ़ रहा है. इसका आकार 10 से 20 किलोमीटर है, जो किसी सामान्य शहर से भी बड़ा है. शुरुआती अनुमान में यह एक धूमकेतु माना गया, लेकिन हार्वर्ड के प्रोफेसर एवी लोएब और उनकी टीम ने दावा किया है कि इसकी कक्षा, संरचना और गति इसे एलियन जासूसी यान साबित कर सकते हैं.
क्या कहती है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी?
ऑब्जेक्ट को लोग जोड़ रहे हैं बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से. (AI Generated)
वैज्ञानिकों को भी चौंका रहा है यान
प्रोफेसर लोएब का कहना है कि यह वस्तु जानबूझकर ऐसी कक्षा में आ रही है जिसे पृथ्वी से मॉनिटर करना मुश्किल हो. ऊपर से इसकी गति इतनी तेज है कि इस वक्त पृथ्वी पर मौजूद तकनीक से इसे रोका या पास से देखा नहीं जा सकता. सोशल मीडिया पर लोग इसे कॉस्मिक ट्रोजन हॉर्स भी कह रहे हैं, जबकि कुछ इसे अंतरिक्ष इतिहास का सबसे बड़ा मौका मान रहे हैं.
नवंबर 2025 में 3I/ATLAS की धरती से नजदीकी दुनियाभर की अंतरिक्ष एजेंसियों के लिए चुनौती बन चुकी है. वैज्ञानिक इस रहस्य से पर्दा हटाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये सिर्फ कोई असामान्य धूमकेतु है या वाकई दूसरी दुनिया या सभ्यता से इंसान का संपर्क होने वाला है.
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
[ad_2]
Source link


