Home देश/विदेश Viral Video of Secret World: ना एयरपोर्ट, ना ही कोई करेंसी… फिर...

Viral Video of Secret World: ना एयरपोर्ट, ना ही कोई करेंसी… फिर भी मौज में जीते हैं इस देश के लोग, सीक्रेट आया बाहर

36
0

[ad_1]

Last Updated:

हम एक ऐसे देश की बात करने जा रहे हैं, जहां तो पैसों की कोई दिक्कत नहीं है, ना ही कोई गरीब है. एक छोटा सा देश जहां क्राइम रेट भी ना के बराबर है. लोग मस्ती में जीने में विश्वास रखते हैं. चलिए जानते हैं इस देश के …और पढ़ें

ना एयरपोर्ट, ना ही करेंसी... मौज में जीते हैं इस देश के लोग, सीक्रेट आया बाहरपहाड़ों की गोद में छिपा यूरोप का दूसरा सबसे अमीर देश

Viral Video of Secret World: इंसान का पूरा जीवन इस उम्मीद में बीत जाता है कि खूब पैसे कमाएंगे और फिर इंजॉय करेंगे. मगर, समय बीत जाने के बाद लोगों के पास अफसोस करने के सिवा कुछ नहीं बचता है. मगर, एक ऐसे देश खोज हुई है, जहां पर लोग मस्ती में जीवन जीने में विश्वास रखते हैं. ना किसी प्रकार के धन बटोरने की चाह और ना ही किसी प्रकार के टैक्स…. बस मस्ती में जीवन जीना. ये एक ऐसा देश है, जिसके बारे में शायद ही किसी को पता हो. यह काफी छोटा देश है, जिसका ना तो कोई अपना एयरपोर्ट है, ना ही कोई करेंसी है और ना ही अपनी कोई भाषा है. सब उधार की. मगर, पैसे इतने हैं कि ये कमाना बंद कर दें तो सालों-साल बैठ कर आराम से जीवन जी सकते हैं. यह स्विट्ज़रलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच छिपा हुआ एक सीक्रेट देश है. इसका नाम लिकटेंस्टाइन है. इस देश के लोगों के पास इतना पैसा है कि ये लोग पूरा जीवन बिना काम किए गुजार सकते हैं.

30,000 आबादी वाले देश में ना कोई एयरपोर्ट है, ना अपनी कोई करेंसी है और ना ही कोई भाषा है. फिर भी इसे पृथ्वी के सबसे अमीर और सुरक्षित देशों में से एक माना जाता है. प्राकृतिक सुंदरता के बीच आलीशान महलों वाले देश में क्राइम रेट इतनी कम है कि केवल सात लोग ही जेल में हैं. भरोसा नहीं हो रहा है, मगर यहीं सच है. इस अनोखे यूरोपीय वंडरलैंड का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है.

View this post on Instagram



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here