Home देश/विदेश एक तो एक्‍ट्रा मोहब्‍बत, ऊपर से लचकती कमर… इतने में पड़ गई...

एक तो एक्‍ट्रा मोहब्‍बत, ऊपर से लचकती कमर… इतने में पड़ गई CISF की नजर, फूट गया ₹20 करोड़ का भांडा | In surat airport extra love swaying waist CISF noticed and rs 20 crore gold smuggling crore scam busted

17
0

[ad_1]

Last Updated:

Surat Airport News: सूरत एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ को बड़ी सफलता मिली है. सीआईएसएफ की इंटेलिजेंस विंग ने प्रोफाइलिंग की मदद से एक कपल को गिरफ्तार किया है. इस कपल के कब्‍जे से 20 किलो सोना बरामद किया गया है.

एक तो एक्‍ट्रा मोहब्‍बत, ऊपर से लचकती कमर... पड़ गई CISF की नजर, फूटा भांडा

हाइलाइट्स

  • गुजरात के सूरत एयरपोर्ट का है मामला.
  • सीआईएसएफ ने की है अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी.
  • दुबई से सूरत पहुंचे कपल को किया गया है गिरफ्तार.
Surat Airport News: उस दिन रात के करीब दस बजे रहे होंगे. अभी-अभी दुबई से आने वाली फ्लाइट IX-174 गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर पहुंची थी. इस फ्लाइट से सूरत एयरपोर्ट पहुंचने वालों में एक मध्‍यम उम्र का कपल भी शामिल था. इस कपल की हरकतें ऐसी थी कि हर किसी की निगाह रह-रह कर इन्‍हीं पर आकर टिक रही थीं. इसी बीच, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) इंटेलिजेंस विंग के एक अफसर की नजर अनायास इस कपल पर आकर टिक गई. बस यहीं से इस कपल का बुरा वक्‍त शुरू हो गया.

दरअसल, यह मामला 20 जुलाई की रात का है. फ्लाइट से डिबोर्ड होने के बाद यह कपल इमिग्रेशन एरिया की तरफ बढ़ रहा था. इसी बीच, सीआईएसएफ इंटेलिजेंस विंग के एक अफसर की निगाह इस कपल पर आकर टिक गईं. इस कपल की हरकतें और चाल दोनों ही असामान्‍य थीं. कमर की लकच और चलने का तरीका बता रहा था कि सबकुछ ठीक नहीं है. साथ ही, दोनों का बॉडी पॉश्‍चर भी सामान्‍य से अलग नजर आ रहा था. नतीजतन, सीआईएसएफ अफसर ने इस कपल का पीछा करना शुरू कर दिया.

कस्‍टम की मदद से हिरासत में लिया गया कपल
करीब से जाकर मुआयना करने पर सीआईएसएफ अफसर ने महसूस किया कि दोनों के पेट के पास का हिस्‍सा हल्‍का सा उभरा हुआ है. इसके बाद, सीआईएसएफ अफसर को पूरा मामला समझने में देर नहीं लगी. यह कपल बैगेज लेकर जैसे ही टर्मिनल एग्जिट गेट की तरफ बढ़ा, सीआईएसएफ की टीम ने उन्‍हें रोक लिया. इसके बाद, पूछताछ और तलाशी के लिए इस कपल को इंवेस्टिगेशन रूम लाया गया. तलाशी के दौरान सीआईएसएफ टीम को चौंकाने वाली बात पता चली.

कब्‍जे से बरामद हुआ 28 किलो गोल्‍ड पेस्‍ट
सीआईएसएफ के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, दरअसल, दोनों ने पेट के ऊपरी हिस्‍से में करीब 28 किलो सोने पेस्ट चिपका रखा था. तलाशी के दौरान, युवती के कब्‍जे से 16 किलो और युवक के पास 12 किलो गोल्‍ड पेस्‍ट बरामद किया गया. अनुमान है कि इस गोल्‍ड पेस्‍ट से 20 किलो से अधिक शुद्ध सोना निकाला जा सकता है. आपको बता दें कि यह सूरत एयरपोर्ट के इतिहास की सबसे बड़ी सोने की बरामदगी है. बरामद किए गए सोने की कीमत करीब 20 करोड़ रुपए आंकी जा रही है.

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ें

homenation

एक तो एक्‍ट्रा मोहब्‍बत, ऊपर से लचकती कमर… पड़ गई CISF की नजर, फूटा भांडा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here