Home देश/विदेश दरभंगा में अब हैदराबादी बिरयानी का असली स्वाद: सिर्फ 160 रुपये में...

दरभंगा में अब हैदराबादी बिरयानी का असली स्वाद: सिर्फ 160 रुपये में स्पेशल मसाले से तैयार, मिलेगा भरपेट मजा

39
0

[ad_1]

Last Updated:

Hyderabadi Biryani In Darbhanga: दरभंगा के जलसा रेस्टोरेंट में हैदराबादी बिरयानी का स्वाद अब उपलब्ध है, जो हैदराबाद से भी ज्यादा टेस्टी है. बिरयानी की कीमत 100-160 रुपये है और इसे हैदराबाद के कारीगर बनाते हैं.

दरभंगा में लें हैदराबादी बिरयानी का स्वाद...सिर्फ 160 रुपये में पेट फुल!

160 रुपये में फुल और 100 रुपये में हाफ प्लेट मिलेगी.

दरभंगा: शहर में अब हैदराबादी बिरयानी का स्वाद लेना संभव हो गया है, और वह भी हैदराबाद से भी ज्यादा टेस्टी. जलसा रेस्टोरेंट नामक एक रेस्टोरेंट ने दरभंगा के लोगों को हैदराबादी बिरयानी का स्वाद चखने का मौका दिया है. इस रेस्टोरेंट में हैदराबाद के कारीगरों द्वारा बिरयानी बनाया जाता है, जो दरभंगा के लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

इस रेस्टोरेंट में बनता है खास प्रकार से बिरियानी
जलसा रेस्टोरेंट दरभंगा मुजफ्फरपुर बाईपास रूट पर तारालाही और केलवागाछी के बीच में स्थित है. इस रेस्टोरेंट में बनने वाले बिरयानी में अपने मसाले को लेकर ग्राहकों को अपनी ओर खींच लाता है. हैदराबाद शहर बिरयानी के लिए काफी फेमस है. इसीलिए जैका रेस्टोरेंट ने हैदराबाद के कारीगरों को बिरयानी बनाने के लिए नियुक्त किया है.

हैदराबादी बिरयानी का स्वाद
जलसा रेस्टोरेंट में मिलने वाली हैदराबादी बिरयानी बहुत ही स्वादिष्ट है. इस बिरयानी में जलसा स्पेशल मसाला का उपयोग किया जाता है, जो इसे और भी ज्यादा स्वादिष्ट बनाता है. हैदराबादी दम बिरयानी में नींबू का रस, दही, खड़ा मसाला, और दोनों ही तरह के मसाले पड़ते हैं. इसमें प्याज को ब्राउन फ्राई किया जाता है, फिर उसको डाला जाता है. जिससे बिरयानी का स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है.

बिरयानी की कीमत
जैका रेस्टोरेंट में मिलने वाली बिरयानी की कीमत बहुत ही उचित है. फुल प्लेट बिरयानी में चार पीस अंडा मिलता है.  इसकी कीमत मात्र 160 रुपये है. हाफ प्लेट बिरयानी में दो पीस अंडे मिलते हैं, और इसकी कीमत 100 रुपये है. जैका रेस्टोरेंट दरभंगा के लोगों को हैदराबादी बिरयानी का स्वाद चखने का मौका दे रहा है. इस रेस्टोरेंट में बनने वाली बिरयानी बहुत ही स्वादिष्ट है, और इसकी कीमत भी बहुत ही उचित है. अगर आप दरभंगा में हैदराबादी बिरयानी का स्वाद लेना चाहते हैं, तो जैका रेस्टोरेंट एक अच्छा विकल्प है.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

homebihar

दरभंगा में लें हैदराबादी बिरयानी का स्वाद…सिर्फ 160 रुपये में पेट फुल!

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here