Home देश/विदेश Shubhanshu Shukla Return From Space Live Updates : Axiom 4 Mission Earth...

Shubhanshu Shukla Return From Space Live Updates : Axiom 4 Mission Earth Splashdown In Pacific Ocean, Watch NASA ISRO Live Streaming | शुभांशु शुक्ला वापसी लाइव: 18 दिन बाद अंतरिक्ष से धरती पर लौट रहा एस्ट्रोनॉट, नासा और इसरो की लाइव स्ट्रीमिंग देखिए

16
0

[ad_1]

Shubhanshu Shukla Return LIVE News: भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष से धरती पर वापस आने के लिए निकल चुके हैं. उनके स्पेसक्राफ्ट SpaceX Dragon ने सोमवार शाम को वापसी की उड़ान भरी. ड्रैगन कैप्सूल सोमवार शाम करीब 5 बजे ISS से अनडॉक होकर धरती के लिए रवाना हुआ. शुक्ला 18 दिन बिताकर अंतरिक्ष से लौट रहे हैं. उनका कैप्सूल अमेरिका के कैलिफोर्निया तट पर मंगलवार (15 जुलाई 2025) दोपहर करीब 3 बजे (भारतीय समयानुसार) स्प्लैशडाउन करेगा. स्प्लैशडाउन के बाद चारों अंतरिक्ष यात्री करीब एक हफ्ते तक रीहैबिलिटेशन में रहेंगे ताकि गुरुत्वाकर्षण वाली जिंदगी में ढल सकें.

शुभांशु Axiom-4 मिशन के तहत गए चार अंतरिक्ष यात्रियों में शामिल हैं. इस ऐतिहासिक मिशन ने भारत को 41 साल बाद दोबारा अंतरिक्ष तक पहुंचाया. शुभांशु, राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय और ISS पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बने. शुभांशु का परिवार अब उस दिन का इंतजार कर रहा है जब वह लखनऊ लौटेंगे.

Shubhanshu Shukla Return LIVE: अब ISS से दूर जाएगा Dragon

ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट अब अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से धीरे-धीरे दूरी बनाने के लिए एक के बाद एक डिपार्चर बर्न्स करेगा. इसके बाद यह पृथ्वी के वायुमंडल में दोबारा प्रवेश करेगा. पूरी प्रक्रिया लगभग 22.5 घंटे चलेगी और अंत में स्पेसक्राफ्ट कैलिफोर्निया तट के पास समुद्र में स्प्लैशडाउन करेगा. इस दौरान तापमान 1600°C तक पहुंच सकता है, लेकिन विशेष हीट शील्ड और पैराशूट सिस्टम के जरिए इसे सुरक्षित लैंडिंग के लिए तैयार किया गया है. यह मिशन पूरी तरह ऑटोनोमस तरीके से संचालित हो रहा है.

Shubhanshu Shukla Return LIVE: SpaceX Dragon के ISS से अनडॉक में 10 मिनट की देरी

Ax-4 Mission | Undocking: Axiom-4 मिशन के तहत, स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अनडॉकिंग 10 मिनट के लिए टाल दी गई है. अब यह सोमवार शाम ~4.45 बजे अनडॉक करने की कोशिश करेगा.

Shubhanshu Shukla Return LIVE: ISS से अनडॉकिंग की प्रक्रिया शुरू

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से SpaceX Dragon को अनडॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शुभांशु शुक्ला समेत Axiom Mission 4 के सभी सदस्य इसी कैप्सूल में सवार हैं. अनडॉक के बाद यह धरती की ओर उड़ान भरेगा. सब कुछ ठीक रहा तो यह कल शाम प्रशांत महासागर में स्प्लैशडाउन में करेगा.

Shubhanshu Shukla Return To Earth LIVE: अंतरिक्ष में शुभांशु ने क्या प्रयोग किए?

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर अपने 18 दिन के प्रवास के दौरान भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने भारत-विशेष सात माइक्रोग्रैविटी प्रयोग किए. ये सभी प्रयोग भारतीय स्पेस साइंस और तकनीक की बढ़ती क्षमता को दर्शाते हैं. इन प्रयोगों का उद्देश्य भविष्य के ग्रह मिशनों और लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने से जुड़ी वैज्ञानिक जानकारी जुटाना था. शुभांशु की यह उपलब्धि भारत के मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ के लिए भी बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इससे माइक्रोग्रैविटी में भारतीय अनुसंधान को नई दिशा मिलेगी.

Shubhanshu Shukla Return From Space LIVE: स्पेसक्राफ्ट का हैच बंद, जल्द शुरू होगी अनडॉकिंग

International Space Station से आए ताजा अपडेट के मुताबिक, शुभांशु शुक्ला समेत Axiom Space का मिशन-4 अब स्पेसएक्स ड्रैगन पर सवार हो चुका है. स्पेसक्राफ्ट का हैच बंद किया जा चुका है. जल्द ही यह ISS से अनडॉकिंग की प्रक्रिया शुरू करेगा.

Shubhanshu Shukla Return LIVE: परिवार में उत्साह, लेकिन चिंता भी

लखनऊ में उनका परिवार बेसब्री से शुभांशु की सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रहा है. उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री और देशवासियों का आभार मानते हैं. उसका मिशन पूरा हो रहा है, हम उसे जल्द गले लगाना चाहते हैं.’ उन्होंने बताया कि शुभांशु ने वीडियो कॉल पर उन्हें अंतरिक्ष से सूर्योदय, धरती, पहाड़ और चांद की झलकियां दिखाई थीं. ‘वह जैसे कोई बच्चा हो, जो नया खिलौना पाकर खुश हो.’

उनकी मां आशा देवी ने बताया कि आज सावन का पहला सोमवार है और परिवार ने भगवान शिव से उसकी सलामती के लिए प्रार्थना की. वहीं, बहन सुचि शुक्लाा ने कहा, ‘अब तक जितना रोमांच लॉन्च के दिन था, उतना ही अब स्प्लैशडाउन को लेकर है.’

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here