[ad_1]
जानिए पीएम मोदी के दौरे का आगे का प्रोग्राम
3 जुलाई, 2025:
3:05 PM – 3:20 PM (IST): नकरमा स्मारक का दौरा.
3:40 PM – 4:10 PM (IST): घाना की संसद में संबोधन.
पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति संग बैठक की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ अक्रा के जुबली हाउस में द्विपक्षीय बैठक की. जिसमें दोनों देशों के संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा की गई
पीएम मोदी घाना पहुंचे
घाना की संसद को संबोधित करना मेरे लिए सम्मान की बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की पांच देशों की यात्रा पर रहूंगा. मेरी यात्रा 2 से 9 जुलाई 2025 तक चलेगी. राष्ट्रपति महामहिम जॉन ड्रमानी महामा के निमंत्रण पर, मैं 2-3 जुलाई को घाना की यात्रा करूंगा. घाना ग्लोबल साउथ का एक महत्वपूर्ण भागीदार है और अफ्रीकी संघ तथा पश्चिम अफ्रीकी देशों के आर्थिक समुदाय (ECOWAS) में अहम भूमिका निभाता है. मुझे हमारे ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करने और निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, क्षमता निर्माण और विकास साझेदारी जैसे क्षेत्रों में नए सहयोग के अवसरों पर चर्चा का इंतज़ार है. लोकतांत्रिक देशों के रूप में, घाना की संसद को संबोधित करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी.
भारत-घाना संबंधों की नई दिशा
भारत और घाना के बीच ऐतिहासिक रूप से मजबूत संबंध रहे हैं. उच्चायुक्त मनीष गुप्ता ने बताया कि भारत ने घाना में करीब दो अरब डॉलर के निजी निवेश किए हैं, जबकि एक अरब डॉलर की परियोजनाएं भारत सरकार की अनुदान योजनाओं और कंसेशनल क्रेडिट लाइनों के माध्यम से आई हैं.
Prime Minister @narendramodi emplanes for Ghana; he will visit five nations over the next week.In his departure statement before embarking on his five-nation visit to Ghana, Trinidad & Tobago, Argentina, Brazil, and Namibia, PM Modi said:
[ad_2]
Source link


