Home देश/विदेश मेरे बच्चों को बचाओ… मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी से की अपील,...

मेरे बच्चों को बचाओ… मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी से की अपील, तुरंत एक्शन में सरकार

35
0

[ad_1]

Last Updated:

ईरान में फंसे भारतीयों की माताओं ने पीएम मोदी से मदद की अपील की है. विदेश मंत्रालय ने टेलीग्राम लिंक से जुड़ने का निर्देश दिया है ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत संपर्क किया जा सके.

मेरे बच्चों को बचाओ...मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी से की अपील, एक्शन में सरकार

भारत ने ईरान में रह रहे नागरिकों को एक टेलीग्राम लिंक पर जुड़ने को कहा. (Image:News18)

हाइलाइट्स

  • मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी से मदद की अपील की.
  • विदेश मंत्रालय ने टेलीग्राम लिंक से जुड़ने का निर्देश दिया.
  • ईरान में भारतीयों को सावधानी बरतने का निर्देश.

नई दिल्ली. इजरायल के हवाई हमले के बाद ईरान में फंसे हुए भारतीयों की माताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी से उनको तुरंत ईरान से बाहर निकालने की अपील की है. इन महिलाओं ने रोते हुए कहा कि उनके बच्चों की हालत ईरान में बहुत खराब है. वो कल से कुछ भी खा या पी नहीं रहे हैं. उनके दुखी होने के कारण वो भी कुछ नहीं खा या पी नहीं रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी से इस अपील का तत्काल असर देखने को मिला है.  भारत के विदेश मंत्रालय ने ईरान में मौजूद अपने सभी नागरिकों के लिए एक टेलीग्राफ लिंक से जुड़ने का निर्देश जारी किया. भारतीयों को सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया. साथ ही उनको ईरान में अनावश्यक आवाजाही न करने का भी दिशानिर्देश जारी किया गया.

ईरान में हाल के दिनों में इजरायल के हमले के बाद बढ़ती अस्थिरता को देखते हुए भारत सरकार ने वहां रह रहे अपने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है. भारतीय दूतावास ने खासतौर पर टेलीग्राम लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन करने की अपील की है ताकि जरूरत पड़ने पर सभी नागरिकों से तुरंत संपर्क किया जा सके. इस चेतावनी के पीछे ईरान की मौजूदा हालात को लेकर चिंता है.

दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह एक एहतियाती कदम है. भारत नहीं चाहता कि उसके नागरिक किसी अनचाहे हालात का शिकार हों. एक अधिकारी के मुताबिक ‘हमने टेलीग्राम के ज़रिए एक लिंक साझा किया है जिससे हर भारतीय नागरिक अपना नाम और लोकेशन दर्ज कर सकेगा. इससे अगर कोई संकट उत्पन्न होता है तो उन्हें तुरंत मदद दी जा सकेगी.’ टेलीग्राम लिंक का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि भारत सरकार हर एक नागरिक तक वक्त पर पहुंच सके. साथ ही, इससे यह भी मालूम होगा कि ईरान में कितने भारतीय मौजूद हैं और वो कहां हैं.

भारतीय दूतावास ने ईरान में अपने देश के नागरिकों को संपर्क करने के लिए कई नंबर भी जारी किए हैं. ईरान में भारतीय नागरिकों के लिए हॉटलाइन नंबर

दूतावास का आपातकालीन संपर्क विवरण-

+98 9128109115 और +98 9128109109

केवल कॉल के लिए- +98 9128109115 और +98 9128109109

व्हाट्सएप के लिए- +98 901044557, +98 9015993320, और, +91 8086871709.

⁠बंदर अब्बास: +98 9177699036

ज़ाहेदान: +98 9396356649

बीते कुछ महीनों से कई देशों ने अपने नागरिकों को ईरान से दूर रहने की सलाह दी है. भारत ने अभी अपने लोगों को वहां से निकालने का कोई आदेश नहीं दिया है, लेकिन लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत की यह रणनीति नरमी से सख्ती की मिसाल है– यानी बिना घबराए, लेकिन पूरी तैयारी के साथ नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना. जो भारतीय नागरिक ईरान में रह रहे हैं, उनसे अपील की गई है कि स्थानीय प्रशासन व भारतीय दूतावास की हर सलाह को गंभीरता से लें.

 

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें

homenation

मेरे बच्चों को बचाओ…मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी से की अपील, एक्शन में सरकार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here