Home देश/विदेश इजरायल-ईरान युद्ध: पिज्जा इंडेक्स थ्योरी ने फिर मचाई हलचल

इजरायल-ईरान युद्ध: पिज्जा इंडेक्स थ्योरी ने फिर मचाई हलचल

37
0

[ad_1]

Last Updated:

Israel Iran War Pizza Index Theory: पिज्जा इंडेक्स थ्योरी फिर चर्चा में है! कहा जाता है पेंटागन के आसपास पिज्जा ऑर्डर बढ़े तो बड़ा हमला तय. इजरायल-ईरान युद्ध में ये भविष्यवाणी फिर सच साबित हुई.

पिज्जा थ्योरी: इजरायल-ईरान युद्ध के बीच क्यों फिर चर्चा में है अनोखी भविष्यवाण

कोल्ड वॉर के दौरान भी सोवियत जासूस पिज्जा ऑर्डर पर नजर रखते थे.

हाइलाइट्स

  • इजरायल-ईरान युद्ध में पिज्जा इंडेक्स थ्योरी फिर सही साबित हुई.
  • पेंटागन के पास पिज्जा ऑर्डर बढ़ने से बड़े हमले की भविष्यवाणी होती है.
  • कोल्ड वॉर के दौरान भी पिज्जा ऑर्डर पर नजर रखी जाती थी.

Israel Iran War Pizza Index Theory: इजरायल और ईरान के बीच चल रही जबरदस्त जंग ने पूरे मिडिल ईस्ट में हलचल मचा रखी है. मिसाइल हमलों, ड्रोन स्ट्राइक और एयर अटैक के बीच अब सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प थ्योरी फिर से चर्चा में है — ‘पिज्जा इंडेक्स थ्योरी’. इस थ्योरी ने सोशल मीडिया पर बवाल काट रखा है. आइए इस खबर में जानते हैं ‘पिज्जा इंडेक्स थ्योरी’ के बारे में सब.

कहा जाता है कि अगर अमेरिका के पेंटागन के आसपास पिज्जा ऑर्डर अचानक बढ़ जाएं, तो दुनिया किसी बड़े हमले या सैन्य एक्शन के लिए तैयार रहे! और हुआ भी ऐसा ही — इजरायल के ईरान पर हालिया हमलों से कुछ देर पहले वाशिंगटन डीसी में पेंटागन के पास पिज्जा डिलीवरी में जोरदार उछाल देखा गया.

क्या है पिज्जा इंडेक्स थ्योरी?
इस थ्योरी के मुताबिक जब पेंटागन या अमेरिकी रक्षा मंत्रालय में देर रात तक इमरजेंसी मीटिंग चलती हैं और सैन्य अफसर दफ्तर से बाहर नहीं जा सकते, तो वो खाना मंगवाने के लिए सबसे आसान ऑप्शन चुनते हैं — पिज्जा! तो जब भी पिज्जा ऑर्डर का ग्राफ अचानक चढ़ता है माना जाता है कि कोई बड़ा फैसला होने वाला है.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here