Bengal Ram Navami Julus Hindus devotees Attacked in Kolkata

Last Updated:
Bengal Ram Navami: कोलकाता में रामनवमी जुलूस के दौरान हमला हुआ, जिसमें कार की खिड़कियों के शीशे तोड़े गए. बीजेपी ने इसके लिए ममता बनर्जी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान बंगाल में तोड़फोड़ की गई.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी में रविवार को रामनवमी जुलूस के दौरान हमला किया गया. रामनवमी के मौके पर निकाले जा रहे जुलूस में शामिल कार पर अचानक से कुछ लोगों ने हमला बोल दिया और उसकी खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. बीजेपी ने इस घटना के लिए सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है. बंगाल बीजेपी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर तोड़फोड़ का वीडियो भी शेयर किया है.
बीजेपी ने लिखा, “ममता बनर्जी की वर्षों पुरानी इच्छा पूरी होती दिख रही है. कोलकाता के मध्य में – पार्क सर्कस में – एक धार्मिक जुलूस के दौरान रामनवमी भक्तों के वाहनों पर हमला किया गया और तोड़फोड़ की गई. भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. अभी पिछले शुक्रवार को इसी स्थान पर मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने वक्फ विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था, जिससे शहर रुक गया था.”
Mamata Banerjee’s long-standing wish seems to have come true. In the heart of Kolkata—at Park Circus—vehicles belonging to Ram Navami devotees were attacked and vandalized during a religious procession.
Despite a heavy police presence, no action was taken. Just last Friday, at… pic.twitter.com/h576UZ296i
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) April 6, 2025