Home देश/विदेश हनीमून मना रहे थे कपल, हुआ ऐसा हाल बुलाना पड़ा डॉक्टर, अब...

हनीमून मना रहे थे कपल, हुआ ऐसा हाल बुलाना पड़ा डॉक्टर, अब नहीं बता पा रहे किसी को पूरी बात

35
0

[ad_1]

Last Updated:

डॉ. जैक्वेलिन लैसेरा की फ्लाइट में तबीयत बिगड़ी, साथी यात्री एमिली हेली ने डिफिब्रिलेटर से उनकी जान बचाई. लैसेरा ने विमान में चिकित्सा उपकरणों की कमी की शिकायत की है.

हनीमून मना रहे थे कपल, हुआ ऐसा हाल बुलाना पड़ा डॉक्टर, नहीं बता रहे पूरी बात

दुल्हन हनीमून से लौटते समय फ्लाइट में ही गंभीर रूप से बीमार हो गई. (सांकेतिक फोटो)

हाइलाइट्स

  • हनीमून से लौटते समय फ्लाइट में डॉक्टर की तबीयत बिगड़ी.
  • साथी यात्री ने डिफिब्रिलेटर से डॉक्टर की जान बचाई.
  • लैसेरा ने विमान में चिकित्सा उपकरणों की कमी की शिकायत की.

Honeymoon News: बाल्टीमोर (WBAL) – हवाई से लौट रही एक फ्लाइट में एक चिकित्सक सहायक ने एक साथी यात्री की जान बचाई, जो अपने हनीमून से लौट रही थीं और खुद एक डॉक्टर थीं. डॉ. जैक्वेलिन लैसेरा, 61, हवाई से अपने हनीमून से लौटते समय फ्लाइट में ही गंभीर रूप से बीमार हो गईं. लैसेरा ने बताया, “मुझे बहुत मिचली आने लगी और मैं तुरंत बाथरूम की ओर भागी. इसके बाद मुझे पसीना आने लगा और तेज सीने में दर्द होने लगा.”

साथी यात्री एमिली हेली, जो मैरीलैंड के मेडस्टार फ्रैंकलिन स्क्वायर मेडिकल सेंटर में एक आपातकालीन कक्ष चिकित्सक सहायक हैं. वह भी उसी फ्लाइट में अपने परिवार के साथ थीं. हेली ने कहा “हम सोने की तैयारी कर रहे थे जब अचानक मेडिकल सहायता के लिए कॉल आई.” उन्होंने तुरंत लैसेरा के महत्वपूर्ण संकेतों की जांच की और पाया कि वह अतालता से ग्रस्त हैं.

पढ़ें- चीते की रफ्तार से पिरामिड पर चढ़ गया शख्स, नहीं था अंजाम का अंदाजा, उसके साथ जो हुआ कभी नहीं भूलेगा

हालत बिगड़ने पर, हेली ने लैसेरा को तरल पदार्थ और ऑक्सीजन दिया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. इसलिए, उन्होंने डिफिब्रिलेटर का उपयोग किया. हेली ने कहा, “मैंने लैसेरा से कहा कि मुझे उन्हें शॉक देना होगा, और उन्होंने सहमति दी,” . यह शॉक दर्दनाक था, लेकिन इसने लैसेरा की जान बचाई.

फ्लाइट के कैलिफोर्निया में लैंड करने तक उनकी स्थिति स्थिर रही. एयरलाइन ने हेली को उनके मदद के लिए एक धन्यनाद पत्र भेजा, और दोनों महिलाएं संपर्क में रहने की उम्मीद करती हैं. लैसेरा ने अपने कांग्रेस सदस्य से विमान में उचित चिकित्सा उपकरणों की कमी की शिकायत की है.

homeworld

हनीमून मना रहे थे कपल, हुआ ऐसा हाल बुलाना पड़ा डॉक्टर, नहीं बता रहे पूरी बात

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here