Home देश/विदेश GK, Smallest Country of world: दुनिया का ऐसा देश, जहां नहीं है...

GK, Smallest Country of world: दुनिया का ऐसा देश, जहां नहीं है बच्‍चे पैदा करने की अनुमति, नहीं है एक भी अस्पताल

38
0

[ad_1]

Last Updated:

GK, General Knowledge: देश दुनिया में कई बातें ऐसी हैं जो चौंकाने वाली हैं. कई बार इन तथ्‍यों को जानकर लोग हैरान रह जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही जानकारी देने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.तो आइए आ…और पढ़ें

GK: दुनिया का ऐसा देश, जहां नहीं है बच्‍चे पैदा करने की अनुमति

Vatican City, smallest country, GK: दुनिया का किस देश में नही है बच्‍चे पैदा करने की इजाजत.

हाइलाइट्स

  • वेटिकन सिटी में बच्चों का जन्म नहीं होता.
  • वेटिकन सिटी में बच्चों के लिए कोई अस्पताल नहीं है.
  • वेटिकन सिटी में शादी और बच्चों की अनुमति नहीं है.

GK, General Knowledge: क्‍या आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसा भी देश है, जहां बच्‍चों का एक भी अस्‍पताल नही है. वहां 95 सालों में एक भी बच्‍चा पैदा नहीं हुआ? इस देश का नाम है वेटिकन सिटी.यह वही देश है जहां रोमन कैथोलिक ईसाई धर्म के सभी बड़े धार्मिक नेता रहते हैं. एक ओर भारत जहां दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है, वहीं वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है. इस देश की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यहां अब तक एक भी बच्चा पैदा नहीं हुआ है. 11 फरवरी 1929 को स्थापित इस देश में एक भी बच्चा पैदा नहीं हुआ है. यह इटली की राजधानी रोम में स्‍थित है.

Vatican City Religion: शादी की नही है अनुमति
वेटिकन सिटी के कुछ नियम हैरान करने वाले हैं. वेटिकन सिटी में नागरिकों को अपने धर्म के कारण शादी करने या बच्‍चे पैदा करने की अनुमति नहीं होती है.जिस कारण ये देश अन्य देशों से अलग है. वेटिकन सिटी में माता-पिता बनना सख्त वर्जित है. यहां अधिकांश जनसंख्या ब्रह्मचारी पुरुषों की हैं.

Vatican City Knowledge: बच्‍चों के लिए नहीं है कोई अस्‍पताल
वेटिकन सिटी में बच्‍चों के लिए कोई अस्‍पताल या किसी तरह की कोई सुविधाएं नहीं हैं. ऐसे में अगर कोई महिला प्रेग्‍नेंट हो जाती है, तो नियम के अनुसार वह वेटिकन सिटी में बच्‍चे की डिलीवरी नहीं कर सकती. जैसे ही पता चलता है कि कोई महिला प्रेग्‍नेंट है या उसकी डिलीवरी होने वाली है, तो उसे वेटिकन सिटी से तब तक के लिए बाहर जाना होता है. जब‍ तक वह बच्‍चे को जन्‍म नहीं दे देती.

Vatican City population: यहां रहते हैं सिर्फ 499 लोग
यूनाइटेड नेशंस की रिपोर्ट के मुताबिक वेटिकन सिटी में महज 499 लोग रहते हैं. यहां सिर्फ उन्‍हीं लोगों को नागरिकता दी जाती है, जो शहर के भीतर काम करते हैं. यहां पर पुरुष और महिला दोनों के लिए खास ड्रेस कोड है, जिनमें मिनी स्कर्ट, शॉर्ट्स और स्लीवलेस ड्रेस पर पूरी तरह से बैन है.

homecareer

GK: दुनिया का ऐसा देश, जहां नहीं है बच्‍चे पैदा करने की अनुमति

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here