Home देश/विदेश Bhagwant Mann called cabinet meeting amid speculations about arvind Kejriwal becoming Punjab...

Bhagwant Mann called cabinet meeting amid speculations about arvind Kejriwal becoming Punjab CM-अरविंद केजरीवाल के पंजाब सीएम बनने की अटकलें, भगवंत मान की कैबिनेट मीटिंग

13
0

[ad_1]

Last Updated:

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरने के बाद अरविंद केजरीवाल के पंजाब के सीएम बनने की अटकलें थीं. दावा क‍िया जा रहा था कि इसी वजह से पंजाब में कैबिनेट मीटिंग नहीं हो रही थी. लेकिन भगवंत मान ने दिल्ली से लौटन…और पढ़ें

भगवंत मान ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग, पंजाब CM बदलने की अटकलों के बीच फैसला

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान और द‍िल्‍ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल. (File Photo)

हाइलाइट्स

  • पंजाब में 8 अक्‍तूबर के बाद से नहीं हो रही थी कैबिनेट की मीटिंग. भगवंत मान ने अब बुलाई.
  • कैबिनेट मीटिंग न होने से विपक्ष लगा रहा था आम आदमी पार्टी में सिर फुटौव्‍वल के आरोप.
  • द‍िल्‍ली नतीजों के बाद अरविंद केजरीवाल के पंजाब का सीएम बनने के दावे भी क‍िए जा रहे थे.

द‍िल्‍ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ग‍िरने के बाद दावा क‍िया जा रहा है क‍ि अरविंद केजरीवाल अब भगवंत मान को हटाकर पंजाब के सीएम बन सकते हैं. जब केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों और मंत्र‍ियों की बैठक बुलाई, तब भी इसे लेकर काफी चर्चा हुई. लेक‍िन बाद में पता चला क‍ि यह सिर्फ औपचार‍िक मीटिंग थी, जिसमें अरविंद केजरीवाल ने द‍िल्‍ली में मदद करने के ल‍िए पंजाब के नेताओं को धन्‍यवाद द‍िया. मगर एक सवाल फ‍िर भी खड़ा था क‍ि आख‍िर पंजाब में इतने दिनों से कैबिनेट की मीटिंग क्‍यों नहीं हो रही है? कुछ लोगों ने तो यहां तक दावा कर द‍िया क‍ि चार महीने से भगवंत मान ने कैबिनेट मीटिंग नहीं की है. लेकिन द‍िल्‍ली से लौटने के बाद अचानक भगवंत मान ने कैनिबेट मीटिंग बुला ली है.

पंजाब सरकार की ओर से बुधवार को इस बारे में जानकारी दी गई. सरकार की ओर से बताया गया क‍ि पहले कैब‍िनेट मीटिंग 10 फरवरी को होने वाली थी, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान और मंत्रियों के दिल्ली इलेक्शन और अन्य जरूरी कामों के व्यस्त होने के कारण चलते कैनिबेट मीटिंग टाल दी गई थी. अब 10 फरवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक कल यानी 13 फरवरी को चंडीगढ़ सचिवालय में दोपहर 12 बजे होगी.

क्‍यों उठ रहे सवाल
सवाल इसल‍िए है क्‍योंक‍ि इससे पहले भी एक बार कैबिनेट मीटिंग की तारीख बदली गई थी. पहले यह मीटिंग 6 फरवरी को तय की गई थी. उसके बाद इस तारीख को बदलकर 10 फरवरी को कर दिया गया और उसके बाद अब फिर कैबिनेट की बैठक को बदलकर 13 फरवरी कर दिया है. इसे लेकर विपक्ष को हमला करने का मौका मिल गया. कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं का दावा है क‍ि आम आदमी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है. इसल‍िए भगवंत मान कैबिनेट की मीटिंग नहीं बुला रहे हैं.

चार महीनों में नहीं हुई कैबिनेट मीटिंग
पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने चार महीनों से कैबिनेट मीट‍िंग नहीं हुई है. इससे पहले 8 अक्‍तूबर 2024 को पंजाब कैबिनेट की लास्ट बैठक हुई थी. तब कई अहम फैसले लिए गए थे. लेकिन इसके बाद तमाम नेता द‍िल्‍ली चुनावों में व्‍यस्‍त हो गए, इसल‍िए बार-बार कैबिनेट मीटिंग को टालना पड़ा.

homepunjab

भगवंत मान ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग, पंजाब CM बदलने की अटकलों के बीच फैसला

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here