Home देश/विदेश द. कोरिया पहुंची US की पनडुब्बी तो बिफरा तानाशाह किम, दे डाली...

द. कोरिया पहुंची US की पनडुब्बी तो बिफरा तानाशाह किम, दे डाली बड़ी वॉर्निंग

13
0

[ad_1]

Last Updated:

उत्तर कोरिया ने अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी के बुसान पहुंचने पर चिंता जताई और अमेरिका पर राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे का आरोप लगाया. यूएसएस एलेक्जेंड्रिया सप्लाई के लिए बुसान आई थी.

द. कोरिया पहुंची US की पनडुब्बी तो बिफरा तानाशाह किम, दे डाली बड़ी वॉर्निंग

अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी के बुसान में आने के बाद उत्तर कोरिया की जवाबी कार्रवाई की चेतावनी. (Image:AP)

हाइलाइट्स

  • उत्तर कोरिया ने अमेरिकी पनडुब्बी पर चिंता जताई.
  • उत्तर कोरिया ने अमेरिकी पनडुब्बी पर चिंता जताई.
  • उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे का आरोप लगाया.

बुसान. उत्तर कोरिया ने अमेरिकी नौसेना की एक तेज-तर्रार परमाणु पनडुब्बी के दक्षिण कोरियाई शहर बुसान के एक बंदरगाह में पहुंचने के बाद कहा कि उसके सैन्य बल किसी भी जरूरी कार्रवाई के लिए तैयार हैं. उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करने का आरोप लगाया है. तानाशाह किम उन जोग के शासन वाले उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने मंगलवार को देश के रक्षा मंत्रालय के हवाले से एक बयान में कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप पर एक अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी की मौजूदगी ‘टकराव के लिए अमेरिका के निरंतर उन्माद की साफ अभिव्यक्ति’ है.

उत्तर कोरिया के बयान में कहा गया है कि हम अमेरिका के खतरनाक शत्रुतापूर्ण सैन्य काम पर गंभीर चिंता जाहिर करते हैं. जो कोरियाई प्रायद्वीप के आसपास के इलाके में तेज सैनिक टकराव को असली हथियारबंद संघर्ष में बदल सकता है. उत्तर कोरिया ने कहा कि उत्तर कोरिया उकसाने वालों को दंडित करने के वैध अधिकार का बिना किसी हिचकिचाहट के प्रयोग करेगा. क्योंकि उसने अमेरिका पर एक आधिपत्यवादी देश होने का आरोप लगाया जो ताकत के जरिये वर्चस्व बढ़ाने में आंख मूंदकर भरोसा करती है.

सप्लाई लेने पहुंची अमेरिकी पनडुब्बी
वहीं दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यूएसएस एलेक्जेंड्रिया पनडुब्बी सप्लाई के लिए और अपने चालक दल को आराम देने के लिए सोमवार को बुसान बंदरगाह पर पहुंची. मंत्रालय ने कहा कि यह पड़ाव दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी नौसेनाओं को सूचनाओं का आदान-प्रदान करने और एक संयुक्त रक्षा रुख तैयार करने का अवसर भी प्रदान करेगा.

आंखों देखी: गैस चैंबर बनी ट्रेनें, सांस लेने में भी दिक्कत, महाकुंभ माघ पूर्णिमा स्नान से पहले पटना जंक्शन के हालात बेकाबू

परमाणु पनडुब्बी अमेरिका के प्रशांत बेड़े का हिस्सा
गौरतलब है कि यूएसएस एलेक्जेंड्रिया, अमेरिका के प्रशांत बेड़े का हिस्सा है. ये एक एक तेज-हमला करने वाली, परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी है, जो टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों से लैस है. दक्षिण कोरिया की सेना ने उत्तर कोरियाई सरकार के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. जबकि उत्तर कोरिया का दावा है कि अमेरिका-दक्षिण कोरिया की संयुक्त सैन्य गतिविधियां कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति के लिए खतरा हैं और उन्हें उत्तर कोरिया पर आक्रमण के लिए पूर्वाभ्यास के रूप में देखता है.

homeworld

द. कोरिया पहुंची US की पनडुब्बी तो बिफरा तानाशाह किम, दे डाली बड़ी वॉर्निंग

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here