Home देश/विदेश मोर्चाबंदी की ऑनलाइन तैयारी, संसद सत्र से पहले ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं...

मोर्चाबंदी की ऑनलाइन तैयारी, संसद सत्र से पहले ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बड़ी बैठक

34
0

[ad_1]

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले विपक्षी गठबंधन INDIA यानी शनिवार को डिजिटल तरीक से एक बड़ी बैठक करने जा रहा है. इस ऑनलाइन बैठक में संसद सत्र की रणनीति के अलावा मौजूदा राजनीतिक हालात, हालिया विवादों और विपक्ष की एकजुटता को लेकर भी अहम चर्चाएं होने वाली हैं. इस बैठक की पुष्टि कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की है. उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि यह वर्चुअल मीटिंग शनिवार, 19 जुलाई 2025 को शाम सात बजे आयोजित होगी. पहले यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास ‘10 राजाजी मार्ग’ पर आमने-सामने होनी थी, लेकिन कुछ प्रमुख नेताओं की गैरहाजिरी की वजह से इसे ऑनलाइन करने का फैसला लिया गया.

सूत्रों के मुताबिक, यह तय हुआ है कि जल्द ही एक और बैठक आमने-सामने होगी, जहां सभी विपक्षी नेता एकसाथ मौजूद रहेंगे. फिलहाल, तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई को कोलकाता में प्रस्तावित रैली के कारण उसके नेता अगले कुछ दिन दिल्ली में नहीं रह पाएंगे. इसी वजह से डिजिटल बैठक का विकल्प चुना गया. तेजस्वी यादव ने भी शुक्रवार को पटना में पुष्टि की थी कि शनिवार को INDIA गठबंधन की बैठक होने जा रही है.

बैठक में किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

संसद की रणनीति: 21 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र के लिए विपक्ष की साझा रणनीति तय की जाएगी.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ठप होना: जिस पर केंद्र सरकार ने चुप्पी साध ली है, उसकी पृष्ठभूमि पर बातचीत होगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कथित मध्यस्थता बयान: इस पर सरकार की स्थिति को लेकर विपक्ष रुख साफ कर सकता है.

बिहार का एसआईआर (विशेष पुनरीक्षण अभियान): इसे लेकर भी विपक्ष में चिंता है और इस पर विचार होगा.

पहलगाम आतंकी हमला: जिस पर विपक्ष सरकार से जवाब मांगने की तैयारी कर रहा है.

जस्टिस यशवंत वर्मा पर महाभियोग प्रस्ताव?

इसके अलावा सबसे विवादित मुद्दा है जस्टिस यशवंत वर्मा पर संभावित महाभियोग प्रस्ताव. बताया जा रहा है कि उनके आवास में आग लगने के बाद वहां जली हुई नकदी की गड्डियां मिलने से वे विवादों में हैं. इस पर सत्तापक्ष कोई कदम उठाए तो विपक्ष की क्या भूमिका होगी, इसे लेकर भी रुख तय किया जा सकता है. कपिल सिब्बल ने साफ कहा है कि जब तक न्यायमूर्ति शेखर यादव की कथित ‘सांप्रदायिक टिप्पणी’ की जांच महाभियोग प्रक्रिया के तहत शुरू नहीं होती, विपक्ष को वर्मा के खिलाफ प्रस्ताव का समर्थन नहीं करना चाहिए.

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा. ऐसे में आज की यह बैठक विपक्ष के लिए एक निर्णायक क्षण बन सकती है.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here