Home मध्यप्रदेश A youth from a particular community used to organize Garba | वर्ग...

A youth from a particular community used to organize Garba | वर्ग विशेष का युवक करता था गरबा आयोजन: हिंदूवादी पहुंचे,पुलिस अफसरो से बात कर आयोजन निरस्त करवा दिया – Indore News

33
0

[ad_1]

इंदौर के भंवरकुआ इलाके में होने वाला मूर्ति स्थापना और गरबा आयोजन बुधवार को हिंदूवादियों ने निरस्त करवा दिया। बताया जाता है कि वर्ग विशेष का व्यक्ति यहां पर माता स्थापना के साथ गरबे का आयोजन करवाता था। इसे लेकर हिंदू संगठन के लोगो ने आपति ली थी।

.

आयोजन को लेकर चौराहे पर लगा पोस्टर

आयोजन को लेकर चौराहे पर लगा पोस्टर

भंवरकुआ टीआई राजकुमार यादव के पास बजरंग दल रामेश्वर जिले के रामदांगी और उनके साथी पहुंचे थे। उनहोंने बताया कि भावना नगर में पिछले कई सालो से फिरोज खान शिखर गरबा मंडल के नाम से नौ दिवसीय मूर्ति स्थापना के साथ गरबे का आयोजन करता है। यह आयोजन लव जेहाद को बढ़ाने देने के लिये किया जाता है। उन्हें सोशल मीडिया से इस बात की जानकारी लगी है। रामदांगी ने टीआई को जानकारी देते हुए बताया कि जो मूर्ति पूजा पर विश्वास नही करते वह विधी विधान से किस तरह से नौ दिन पूजा अर्चना करेगे। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को ही बजरंग दल इस तरह के आयोजनो में वर्ग विशेष के लोगो की इंट्री को लेकर पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर चुका है। जिसमें चेतावनी के बाद विवाद की स्थिती को देखते हुए यह आयोजन पुलिस प्रशासन ने देर रात निरस्त कर दिया। यहां पहुंचकर पुलिस ने टेंट और अन्य सामान हटवाया। बताया जाता है कि बीजेपी नगर अध्यक्ष के साथ इस आयोजन को लेकर कई जगह पोस्टर चस्पा हो गए थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here