Home मध्यप्रदेश Mp News: Family Members Allege In The Case Of Rape Of A...

Mp News: Family Members Allege In The Case Of Rape Of A Minor, Said – There Were Three Rapists, Not One. – Amar Ujala Hindi News Live – Mp News:नाबालिग से दुष्कर्म मामले में परिजनों का आरोप, कहा

39
0

[ad_1]

MP News: Family members allege in the case of rape of a minor, said - there were three rapists, not one.

नाबालिग से दुष्कर्म।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 25-26 सितंबर देर रात्रि नाबालिग के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। अब परिजनों ने तीन आरोपियों के नाम बताते हुए कहा कि नाबालिग लड़की खेत में बेसुध हालत में मिली थी। जबकि पुलिस ने उक्त में मामले को दुष्कर्म में तब्दील करते हुए एक आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 25-26 सितम्बर की रात्रि करीब 1:30 बजे नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था। घटना के संबंध में पीड़ित की मां ने बताया कि लड़की मेरे साथ घर मे सो रही थी। पिता घर से बाहर काम करने गए थे, लेकिन जब मेरी नींद खुली तो लड़की नहीं मिली। उसने आसपास तलाश किया और मोहल्ले वालों को जगाया। गांव के लोगों ने लड़की की तलाश की जो कि घर से दूर खेत मे बेसुध हालत मिली। आरोपियों को भागते हुए परिजनों व ग्रामीणों ने देखा। पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस पर लगे आरोप

पीड़िता के मां और पिता ने बताया कि घटना में तीन आरोपी शामिल थे। लेकिन थाना प्रभारी ने एक ही युवक को आरोपी बनाया है। हम तीनों आरोपियों पर कड़ी कारवाही चाहते हैं, जिससे हमारी लड़की को न्याय मिल सके।

पन्ना SP साईं कृष्ण थोटा ने बताया कि संबंधित दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को अभी चिन्हित किया गया है। जिसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है यदि और आरोपी होंगे तो उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा। 

जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने की दुष्कर्म पीड़िता से मुलाकात

मामले में जिला कांग्रेस और महिला कांग्रेस के सदस्यों ने महिला से मुलाकात की। परिजनों ने बताया कि बच्ची के साथ अन्याय हुआ है। गरीब हैं इसलिए मामले की दबाया जा रहा है। पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। साथ ही पन्ना जिला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संसदीय क्षेत्र है, इस घटना के आरोपियों को बचाने में यह भी जिम्मेदार हैं। 

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि गैंग रेप के मामले को दबाकर पुलिस ने बच्चियों पूरे समाज के साथ अन्याय किया है। जहां अब बच्ची को न्याय के लिए कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। एडवोकेट अनुपमा खरे ने कहा कि बच्चियों से मुलाकात हुई है। बच्चियों के साथ तीन लोगों ने रेप किया है। गैंगरेप हुआ है। आरोप है कि बच्चियों के साथ अन्याय हुआ है रक्षक ही बक्षक बने हुए हैं। 3 आरोपियों को पकड़ने के बाद अन्य दो आरोपियों को छोड़ दिया गया।

PCC चीफ ने की बात

इस पूरी घटना के तूल पकड़ने के बाद कांग्रेसी पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी फ़ोन पर परिजनों की बात कराई, जहां परिजनों ने अपनी आप-बीती साझा की। उन्होंने भी परिजनों को सांत्वना दी और कार्यवाही होने की बात कही है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here