मध्यप्रदेश

Wife murdered after 2 months of marriage, body hidden in the fort | शादी के 2माह बाद पत्नी की हत्या,शव किले में छिपाया: पत्नी को UP से धामोनी किला घुमाने लाया था पति, चाकू मार की हत्या – Sagar News


शव की जांच करती हुई एफएसएल की टीम।

सागर के ऐतिहासिक धामोनी किले में नवविवाहिता का शव मिला है। शव करीब चार दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया है। प्राथमिक जांच में मृतका की पहचान शिवांगी पति ऋषिराज सिंह उम्र 22 साल निवासी मवई रामटौरिया के रूप में

.

पुलिस के अनुसार फरियादी पुष्पेंद्र सिंह निवासी मड़ावरा ने थाने में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि उनकी भतीजी शिवांगी सिंह 13 सितंबर को पति ऋषिराज के साथ धमोनी किला घूमने गई थी। पति घर लौट आया है। लेकिन शिवांगी वापस नहीं आई है। मड़ावरा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर नवविवाहिता की तलाश शुरू की। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। संदेह के आधार पर पति ऋषिराज सिंह को थाने बुलाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में वह टूट गया और उसने पत्नी शिवांगी की हत्या कर शव धामोनी किले में छिपाने की बात कही। यह सुन पुलिस दंग रह गई। मड़ावरा पुलिस ने मामले की सूचना बहरोल थाना पुलिस को दी। जिसके बाद मड़ावरा पुलिस आरोपी ऋषिराज को साथ लेकर धमोनी किला पहुंची। जहां आरोपी की निशानदेही पर मंगलवार को पुलिस ने किले के अंदर लगी झाड़ियों से महिला का शव बरामद किया है। शव करीब चार दिन पुराना है। आरोपी पति गिरफ्तार, पूछताछ कर रही पुलिस बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि धमोनी किले में एक महिला का श‌व मिला है। मृतका की हत्या उसके ही पति ने की है। मृतका शिवांगी सिंह राजपूत निवासी जाखलौन ललितपुर की शादी जुलाई माह में छतरपुर जिले के मवई रामटौरिया निवासी ऋषिराज के साथ हुई थी। 13 सितंबर को ऋषिराज धामोनी किला घुमाने के लिए पत्नी शिवांगी को लेकर आया था। जहां आरोपी ने चाकू से गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी। शव झाड़ियों में छिपाकर घर लौट गया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका किसी अन्य युवती से प्रेमप्रसंग है। जिस कारण उसने पत्नी की हत्या की है। मामले में आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!