Home मध्यप्रदेश Breaking the lock of the room, lakhs of rupees stolen | कमरे...

Breaking the lock of the room, lakhs of rupees stolen | कमरे का ताला तोड़ लाखों की चोरी: कमरे और छत पर सोता रहा परिवार, पुलिस जांच में जुटी – Shivpuri News

37
0

[ad_1]

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना की लुकवासा चौकी क्षेत्र के लुकवासा कस्बे में चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। परिवार के सदस्य घर के कमरे सहित गर्मी के चलते छत पर सो रहे थे। इसी दौरान रात के अंधेरे में चोरों ने घर के कमरे का ताला तोड़ चोर

.

राकेश परिहार ने बताया कि मैं और मेरी पत्नी रानी परिहार बच्चे खाना खाकर अपने कमरे में और मेरे पिता बालवीर, मां अंगूरी परिहार, बहन अंशु परिहार मकान के छत पर खड़िया डालकर सो गए थे। रात करीब एक बजे बकरियों के चिल्लाने की आवाज आई थी।

जब पत्नी ने उठकर देखा तो बगल वाले कमरे में रखा बक्सा खुला पड़ा था व उसमें रखा सामान बिखरा पडा था। जब बक्से में रखा सामान देखा तो बक्से में रखीं मेरी मां की दो जोड़ी चांदी की पायल, तीन जोड़ी चांदी की करधोनी, एक जोड़ी सोने के वाला व सोने का मंगलसूत्र व 40 हजार रुपए नगदी रुपए चोरी हो चुके थे। चोर छत पर चढ़ा फिर सीढ़ियों के जरिए उतरकर कमरे तक पहुंचा होगा। इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here