Home मध्यप्रदेश महिला का दावा माथे पर उभरी ओम की आकृति, लोगों की उमड़ी...

महिला का दावा माथे पर उभरी ओम की आकृति, लोगों की उमड़ी भीड़, कुछ लोग बता रहे चमत्कार, देखे VIDEO | Woman claims Om figure emerges on her forehead, crowds of people gather, some people tell miracles, incident of Bohta

39
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Woman Claims Om Figure Emerges On Her Forehead, Crowds Of People Gather, Some People Tell Miracles, Incident Of Bohta

छिंदवाडा11 मिनट पहले

छिंदवाड़ा में एक महिला ने अपने माथे पर उनकी आकृति उभरने का दावा किया है इस दावे के बाद महिला को देखने के लिए काफी लोगों की भीड़ उमड़ रही है आपको बता दें कि महिला छिंदवाड़ा मुख्यालय के पास स्थित ग्राम बोहता में रहती है। यहां स्थित संतोषी माता मंदिर में वह पूजा अर्चना करती है। दरअसल महिला सरिता मालवीय ने इस संबंध में बताया कि वह जब 8 साल की थी तब उसे अपने घर के पास ही संतोषी माता ने दर्शन दिए थे ।

जिसके बाद से उसने अखंड ब्रह्मचर्य साधना शुरू की जब से वह लगातार माता रानी की सेवा कर रही है। महिला का दावा है कि अक्सर पिछले 2 सालों से चैत्र नवरात्र के पहले उसके शरीर पर ओम की आकृति उभर कर आती है पिछली बार के हाथों में ॐ की आकृति उभरी थी इस बार उसके मस्तक पर उनके आकृति उभर गई है।

लोगों का लगा ताता, कुछ लोग बता रहे मां का चमत्कार

महिला के मस्तिष्क पर ओम की आकृति को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है कुछ लोग इसे माता रानी के चमत्कार कह रहे हैं मामले में सच्चाई क्या है इसको लेकर कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगा लेकिन कुछ भी हो लेकिन महिला के मस्तिष्क पर उभरी ओम की आकृति को देखकर हर कोई अचंभित है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here