Home मध्यप्रदेश With the help of agents, Abdul became Neha Kinnar | एजेंट्स की...

With the help of agents, Abdul became Neha Kinnar | एजेंट्स की मदद से अब्दुल बना था नेहा किन्नर: फर्जी दस्तावेज बनवाने वालों से पूछताछ शुरू, लिंग परीक्षण भी कराएगी पुलिस – Bhopal News

40
0

[ad_1]

राजधानी भोपाल के बुधवारा से पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल कलाम ने एजेंट्स की मदद से फर्जी दस्तावेज बनवाए थे। उसने दो नाम पुलिस को बताए हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराने के संदेह में पुराने भोपाल में रहने वाले इन दोनों युवकों

.

नेहा द्वारा इन पर लगाए आरोपों की पुलिस तस्दीक कर रही है। सबसे पहले उसने फर्जी परिचय पत्र बनवाया था। इसी के आधार पर आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बनवा लिया।

फर्जी पासपोर्ट से उसने विदेश यात्रा भी की। बुधवारा इलाके में ही बीते दस सालों में वह अलग-अलग घरों में रहा। उसे सब नेहा किन्नर नाम से ही जानते हैं। वहीं पुलिस उसका लिंग परीक्षण कराने की तैयारी में है। जिससे साफ हो सके कि नेहा जन्म से ही किन्नर है कि पहचान छिपाने के लिए किन्नर के भेष में रह रहा था। बुधवारा की जिस किन्नर टोली के साथ नेहा किन्नर रहती थी, दैनिक भास्कर संवाददाता वहां तक पहुंचे। हालांकि उसके साथी किन्नरों ने नेहा के संबंध में किसी भी तरह की बात करने से साफ इनकार कर दिया।

एडिशनल डीसीपी बोलीं मामला गंभीर, पूरी कार्रवाई गोपनीय

आरोपी किन्नर नेहा के नाम से सालों से भोपाल में रह रहा था। अब्दुल कलाम उर्फ नेहा अभी तलैया पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह भोपाल में कब से रह रहा है,और किसी संदिग्ध गतिविधि में शामिल तो नहीं है। इस पूरे मामले को पुलिस ने गोपनीय रखा हुआ है। एडीसीपी जोन-3 शालिनी दीक्षित ने बताया कि यह मामला काफी गंभीर है, इसलिए कार्रवाई को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है। अभी किन्नर से पूछताछ की जा रही है।

केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पूछताछ शुरू की

किन्नर भारत में फर्जी दस्तावेज बनवाने के बाद बांग्लादेश घूमने भी जा चुका है। तमाम फर्जी दस्तावेज मिलने के बाद भी पुलिस ने अब तक किन्नर के खिलाफ किसी तरह की कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। बताया जाता है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों से भोपाल में डेरा डाल लिया है, और वह किन्नर से लगातार पूछताछ कर रही है।

यह खबर भी पढ़ें…

भोपाल में किन्नर बनकर रह रहा था बांग्लादेशी अब्दुल कलाम

भोपाल पुलिस ने शहर के बुधवारा क्षेत्र से बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल कलाम को हिरासत में लिया है। वह पहचान बदलकर कई सालों से यहां रह रहा था। लोग उसे नेहा नाम से जानते हैं। इसी नाम से उसने अपना पहचान पत्र भी बनवा रखा है। उसके फर्जी पहचान पत्र को भी कब्जे में ले लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here