Home मध्यप्रदेश Three women escaped from Indore’s correctional home | इंदौर के सुधारगृह से...

Three women escaped from Indore’s correctional home | इंदौर के सुधारगृह से तीन लड़कियां भागीं: चौकीदार से मारपीट कर दी चकमा; पिता, पति की हत्या में लिप्त हैं दो युवतियां – Indore News

37
0

[ad_1]

इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित विशेष गृह बालिका (सुधारगृह) से तीन लड़कियां फरार हो गईं। संगीन अपराधों में लिप्त इन युवतियों ने सुधारगृह की महिला चौकीदार के साथ मारपीट की और उसे चकमा देकर भाग निकलीं।

.

घटना शुक्रवार रात नौ बजे की है। तीन लड़कियों में एक नाबालिग और दो बालिग हैं। इसमें से एक सिंगरौली और दूसरी कन्नौद की है। टीआई पीएल शर्मा ने बताया कि एक के खिलाफ अपने पिता के हत्या का आरोप है ,वहीं दूसरी पर पति की हत्या का मामला कोर्ट में चल रहा है। तीसरी नाबालिग युवती गैंग रेप मामले में सह आरोपी है।

एक महिला को कन्नौद (देवास) से पकड़ लिया गया है। टीआई ने बताया कि इनमें से एक युवती ने भागने के बाद देवास में एक व्यक्ति को डराया धमकाया है। इस पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। डीपीओ रजनीश सिन्हा ने बताया कि तीनों लड़कियों ने शुक्रवार रात विशेष गृह की केयर टेकर महिला के साथ पहले मारपीट की और फिर बाद भाग गई। तीनों के केस अंडर ट्रायल हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here