Home मध्यप्रदेश The person who spread panic by firing bullets has been arrested |...

The person who spread panic by firing bullets has been arrested | गोलियां चलाकर दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार: खेत में गाय छोड़ने पर हुआ था विवाद, गुस्से में की थी फायरिंग – Gwalior News

37
0

[ad_1]

गोली चलाने वाला बदमाश मोंटी, पुलिस ने उससे कट्‌टा व कारतूस बरामद किया है।

ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में गोलियां चलाकर दहशत फैलाने वाले एक बदमाश काे पुलिस ने सोमवार को दबिश देकर गिरफ्तार किया है। हमलावर ने रविवार की रात एक घर के सामने पहुंचकर देशी कट्‌टे से एक के बाद एक दो गोलियां चलाई थीं। इसके बाद धमकाते हुए फरार हो गया

.

पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद हमलावर की तलाश शुरू की तो पता लगा कि वह अपने घर के पास छुपा है। जिस पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर 315 बोर का देशी कट्‌टा बरामद कर लिया है।

रविवार रात किया था हमला शहर के बहोड़ापुरस्थित घासमंडी मिर्जापुर निवासी इंदर सिंह यादव पर रविवार रात हमला हुआ था। इंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि जलालपुर चौराहा के पास नहर वाले हनुमान मंदिर के पीछे मानपुर फेस-2 पर उसकी डेयरी व खेत हैं। उसके खेत में लौकी-तुरैया की फसल हुई है, जिसमें मोंटी अपनी गाय को चराने के लिए छोड़ देता है। जिस पर इंदर सिंह और उनके बेटों ने कई बार उसे समझाया, लेकिन वह नहीं माना बल्कि इसी बात पर विवाद करने लगा।

रविवार रात को जब इंदरसिंह अपनी डेयरी के बाहर बैठा था तभी मोंटी व उसका एक दोस्त आए और गालियां देने लगे। जब इंदर ने विरोध किया तो उसने कट्टे से दो हवाई फायर कर दिए। गोलीबारी की आवाज सुनते ही इंदरसिंह के बेटे बाहर आ गए, लेकिन तब तक हमलावर भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया था।

घर पर छुपा था, पुलिस को देखते ही भागा, पकड़ा गया बहोड़ापुर थाना पुलिस ने आरोपी मोंटी की तलाश उसके घर रॉयल एनक्लेव मानपुर फेस-2 बहोड़ापुर में की गई तो पता लगा कि आरोपी घर के पास ही छुपा हुआ है। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन मोंटी ने जैसे ही पुलिस को देखा तो भाग गया, लेकिन पुलिस की घेराबंदी को नहीं तोड़ पाया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से देशी कट्‌टा व एक राउंड बरामद कर लिया है। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने खुद गोली चलाना कुबूल कर लिया है। आरोपी मोंटी पर पहले से ही चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here