Home मध्यप्रदेश Body of a 32-year-old woman found in Ratlam | रतलाम में 32...

Body of a 32-year-old woman found in Ratlam | रतलाम में 32 वर्षीय महिला का शव मिला: लिव इन में रह रही थी, मोबाइल से हुई शिनाख्त; चौकीदार ने देख सरपंच को दी जानकारी – Ratlam News

34
0

[ad_1]

रतलाम में एक 32 वर्षीय महिला का शव मिला। सिर पर चोट के निशान हैं। पास में एक मोबाइल भी मिला, उसी से शव की शिनाख्त हो सकी।

.

महिला का शव थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत गांव जुलवानिया में शुक्रवार सुबह गांव मुंशीपाड़ा मार्ग किनारे जंगल में मिला। गांव के चौकीदार रमेश मईड़ा ने महिला का शव देखा। गांव के सरपंच छोटू भाभर को सूचना दी। सरपंच भाभर ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पुलिस पहुंची। शव के पास मोबाइल रखा मिला। मोबाइल के जरिए महिला की शिनाख्त राधा (32) पति तेजराम निवासी रामपुरिया के रूप में हुई। वर्तमान में वह रतलाम के बाजना बस स्टैंड क्षेत्र में रहती थी। घटनास्थल पर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

पुलिस के अनुसार महिला ने पति को छोड़ रखा था। वर्तमान में लिव इन में रह रही थी। महिला को किसी धारदार हथियार से हमला किया है। थाना औद्योगिक क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर ध्यानसिंह सोलंकी ने बताया मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद कारण सामने आएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here