Home मध्यप्रदेश PWD will take action against three construction agencies | तीन निर्माण एजेंसियों...

PWD will take action against three construction agencies | तीन निर्माण एजेंसियों पर कार्रवाई करेगा पीडब्ल्यूडी: अनूपपुर की दो और बुरहानपुर की एक सड़क के निर्माण में मिली गड़बड़ी – Bhopal News

34
0

[ad_1]

लोक निर्माण विभाग की सड़कों का घटिया निर्माण करने और काम समय पर पूरा नहीं करने के मामले में अनूपपुर जिले में काम करने वाले, जो सड़क निर्माण एजेंसियों और बुरहानपुर की एक सड़क एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई होगी। लोक निर्माण विभाग के मंत्री ने इसके लिए विभाग के

.

लोक निर्माण विभाग की टीम द्वारा किए गए रैंडम इंस्पेक्शन में मुख्य अभियंताओं की सात टीमों ने बैतूल, बालाघाट, श्योपुर, बुरहानपुर, अनूपपुर, मंदसौर एवं दमोह जिलों में 35 कार्यों का निरीक्षण किया। इनमें 14 कार्य लोक निर्माण विभाग के सड़क और पुल, 11 कार्य पी.आई.यू. के भवन, 6 कार्य म.प्र. सड़क विकास निगम, 3 कार्य म.प्र. भवन विकास निगम एवं 1 कार्य एनएचएआई का था।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निरीक्षण दलों से रिपोर्ट की समीक्षा की गई। बैठक में प्रमुख अभियंता (बी एण्ड आर) के.पी.एस राणा, प्रमुख अभियंता (भवन) एसआर बघेल, प्रमुख अभियंता (भवन विकास निगम) अनिल श्रीवास्तव, तकनीकी सलाहकार आरके मेहरा, उपसचिव एआर सिंह सहित सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री एवं निरीक्षण करने वाले अफसर मौजूद रहे।

अच्छा काम पाए जाने पर इनकी हुई प्रशंसा

  • समीक्षा के दौरान बालाघाट जिले के कुटुंब न्यायालय भवन कार्य को बहुत अच्छा पाया गया। जिसके लिए कार्यपालन यंत्री उदल सिंह उईके, अनुविभागीय अधिकारी आनंद राव बनसोर एवं उपयंत्री ममता धुर्वे की सराहना की गई।
  • श्योपुर जिले में कराहल-सरई-बरगवां मार्ग के कार्य को अच्छा पाए जाने पर कार्यपालन यंत्री विष्णु अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी अंजली प्रजापति एवं उपयंत्री एमसी दंडोतिया की प्रशंसा की गई।

इन एजेंसियों का काम घटिया मिला, कार्रवाई के निर्देश

  • अनूपपुर जिले में अनूपपुर-दर्री खेरखा मार्ग का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। जिस पर ठेकेदार मैसर्स गावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड गुरुग्राम के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
  • बुरहानपुर जिले में सिवाल-केरपानी-अमूल्ला परेठा मार्ग में कार्य विलंब पाए जाने पर मैसर्स केजी गुप्ता इन्फ्रास्ट्रक्चर इंदौर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
  • अनूपपुर जिले में कमरोद-चटुआ-टंकीटोला मार्ग के कार्य पर मैसर्स सिद्धि विनायक बिल्डर्स एंड सप्लायर्स शहडोल के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश संबंधित मुख्य अभियंता को दिए गए हैं।

एक जुलाई को एक लाख पौधे रोपेंगे पीडब्ल्यूडी अफसर

मंत्री राकेश सिंह ने एक जुलाई को एक लाख पौधरोपण किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पौधों की सुरक्षा, रखरखाव एवं जियोटैग फोटोग्राफ्स अपलोड करने के निर्देश भी दिए। सड़क निर्माण के साथ जल संरक्षण को प्रोत्साहित करते हुए मंत्री सिंह ने 500 लोक कल्याण सरोवरों के निर्माण का लक्ष्य तय किया है।

इनमें से 20 सरोवरों का निरीक्षण स्वयं मंत्री करेंगे, जबकि 10-10 सरोवरों का निरीक्षण मुख्य अभियंता करेंगे। 8, 9 एवं 10 जून 2025 को चलाए गए निरीक्षण अभियान में चिह्नित सड़कों की शीघ्र मरम्मत के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही सभी अभियंताओं को लोक पथ मोबाइल ऐप में पॉट होल्स एवं सुधार कार्य की जानकारी दर्ज करने के निर्देश भी जारी किए गए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here