Home मध्यप्रदेश Three youths were beaten and robbed in Sheopur | श्योपुर में तीन...

Three youths were beaten and robbed in Sheopur | श्योपुर में तीन युवकों से मारपीट और लूट: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर युवा कांग्रेस ने किया चक्का जाम – Sheopur News

34
0

[ad_1]

श्योपुर में बस स्टैंड पर तीन युवकों से मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। थाना मानपुर के ग्राम शंकरपुर निवासी गिर्राज मीणा ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

.

13 जून को दोपहर 12 बजे गिर्राज अपने भाई विष्णु और विशाल मीणा के साथ बस स्टैंड पर थे। बस स्टैंड के गेट पर राजा उर्फ ढाई मुसलमान, एजाज खान, फैजल खान और एक अन्य व्यक्ति ने उनकी बाइक रोक ली। साइड देने की बात पर विवाद हुआ।

आरोपियों ने शराब के लिए एक हजार रुपये मांगे। मना करने पर उन्होंने तीनों भाइयों को गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी। थप्पड़, घूंसों और बेल्ट से पीटा गया। इस दौरान विशाल के 5000 रुपये और विष्णु की सोने की चेन गिर गई। उमेश मीणा और नरेन्द्र मीणा ने बीच-बचाव कर तीनों को बचाया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।

घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामभरत मीणा और समाज के लोग कोतवाली के सामने धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने पाली रोड पर चक्का जाम कर दिया। कोतवाली टीआई दिनेश राजपूत के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here