Home मध्यप्रदेश What Kind Of Audacity Do Masked Miscreants, Broke Lock Took Bike, Cctv...

What Kind Of Audacity Do Masked Miscreants, Broke Lock Took Bike, Cctv Footage Viral – Madhya Pradesh News

15
0

[ad_1]

उज्जैन में इन दिनों चोर रेकी करने के बाद वाहनों को चुरा रहे हैं। सेठी नगर के पास स्थित वल्लभनगर की हालत यह है कि पिछले 14 दिनों में इस क्षेत्र से लगभग तीन वाहन चोरी हो चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक एक भी मामले को सुलझा नहीं पाई है। वल्लभनगर क्षेत्र का एक सीसीटीवी फुटेज इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नकाबपोश चोर आसानी से बाइक चुराकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। बाइक चोरी की यह घटना दिनदहाड़े की है।

दरअसल, यह मामला माधव नगर थाना क्षेत्र का है, जहां वल्लभनगर में रहने वाले इंजीनियर संदीप सोलंकी की अपाचे बाइक (MP 09 VU 7378) को दोपहर के समय घर के बाहर से नकाबपोश दो चोर चुरा ले गए। बाइक की कीमत करीब एक लाख चालीस हजार रुपये बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: जैन तीर्थ क्षेत्र में घुसे संदिग्ध, सूचना पर दल-बल के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारी, लोग हैरान; मामला क्या

संदीप शाम को घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बाहर खड़ी बाइक गायब है। इसके बाद उन्होंने आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें दो नकाबपोश बदमाश आसानी से बाइक चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिए। दोपहर करीब 2:40 बजे हुई बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। पुलिस ने बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश के 7 संभागों में आज बारिश- आंधी का अलर्ट, कई जिलों में रहेगी तेज गर्मी, 16 मई तक असर

राइडर और शाइन के बाद अपाचे चोरी

बताया गया है कि संदीप जब घर के बाहर से अपाचे गाड़ी चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाने माधव नगर थाने पहुंचे, तो उन्होंने न केवल वाहन चोरों के खिलाफ शिकायत की बल्कि इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल किया। इससे उन्हें यह भी जानकारी मिली कि उनकी गाड़ी चोरी होने से पहले चोरों ने क्षेत्र से राइडर और शाइन गाड़ियां भी चुराई थीं, जिनकी शिकायत भी माधव नगर थाने में ही दर्ज है। लेकिन, पुलिस अब तक वाहन चोरों तक नहीं पहुंच पाई है।

चोरी की तस्वीरें…

बाइक चोरी का cctv फुटेज

 

बाइक चोरी का cctv फुटेज

 

बाइक चोरी का cctv फुटेज

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here