Home मध्यप्रदेश Police raid in two spa centers of Rewa | रीवा के दो...

Police raid in two spa centers of Rewa | रीवा के दो स्पा सेंटरों में पुलिस की दबिश: तीन युवतियों और दो युवकों को हिरासत में लिया; संदिग्ध गतिविधियों की मिली थी सूचना – Rewa News

35
0

[ad_1]

पुलिस ने स्पा सेंटर से तीन युवतियों और 2 युवकों को हिरासत में लिया है।

रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र में बजरंग नगर गेट के सामने और खुटेही में एक साथ दो स्पा सेंटरों में पुलिस ने रेड की। शुक्रवार रात हुई इस रेड में दोनों जगहों से 3 युवतियों के साथ 2 युवकों को भी हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की र

.

सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि रीवा पुलिस के द्वारा दो स्पा सेंटरों में बड़ी कार्रवाई की गई है। बजरंग नगर गेट के सामने और खुटेही में स्पा सेंटर संचालित थे। जहां अनैतिक गतिविधियां हो रही थी।

कार्रवाई को अंजाम देने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चार टीमों का गठन किया गया। जिनका नेतृत्व सीएसपी शिवाली तिवारी कर रही थीं। टीम में उनके साथ थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा, अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल, महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा भी मौजूद थी।

पुलिस के अनुसार, उन्हें मुखबिर से स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद से ही नजर रखी जा रही थी। पूर्व में भी अन्य स्पा सेंटर पर कार्रवाई की जा चुकी है।

स्पा सेंटर पहुंची पुलिस टीम।

स्पा सेंटर पहुंची पुलिस टीम।

सीएसपी ने बताया कि खुटेही स्पा सेंटर में मिली महिलाएं बाहरी हैं और इसका संचालन एक लड़का कर रहा था। जो पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया। पुलिस संचालक की तलाश कर रही है और स्पा सेंटर से संबंधित अन्य जानकारियां भी जुटाई जा रही हैं। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। बहरहाल पुलिस ने अभी पकड़े गए युवक और युवतियों के नामों का खुलासा अभी नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि एफआईआर कायमी के बाद नामों का खुलासा किया जाएगा।

देखें कार्रवाई की दो तस्वीरें…

स्पा सेंटर पर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम।

स्पा सेंटर पर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम।

टीम ने खुटेही में क्वीन स्पा सेंटर में कार्रवाई की।

टीम ने खुटेही में क्वीन स्पा सेंटर में कार्रवाई की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here