Home मध्यप्रदेश A girl posted a video of herself consuming poison on Instagram |...

A girl posted a video of herself consuming poison on Instagram | इंस्टाग्राम पर जहर खाते लड़की ने पोस्ट किया वीडियो: सुसाइड के पहले लिखा- सच सिर्फ मुझे पता; प्रेमी के मौत के 7 दिन बाद दी जान – Dhar News

34
0

[ad_1]

निकिता ने जहर की गोलियां खाते हुए बनाया वीडियो।

धार के निहाल नगर कॉलोनी में एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 20 वर्षीय निकिता पिता गणेश के रूप में हुई है। निकिता ने आत्महत्या करने से पहले अपना लाइव वीडियो बनाया। जो बुधवार को सामने आया है।

.

एक मिनट 27 सेकेंड के इस वीडियो में निकिता को जहर की चार गोलियां खाते हुए देखा जा सकता है। वो हर गोली के बाद पानी पीती नजर आ रही है।

निकिता ने आत्महत्या करने से पहले अपना लाइव वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला।

निकिता ने आत्महत्या करने से पहले अपना लाइव वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला।

‘सभी को लगता है ये मेरी वजह से हुआ’ निकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज भी छोड़ा, जिसमें लिखा था कि सभी को लगता है कि ये उसकी वजह से हुआ है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वीडियो सोशल मीडिया पर कैसे पहुंचा। आत्महत्या के कारणों के बारे में पुलिस और परिवार दोनों ही कोई जानकारी साझा करने से बच रहे हैं।

पहले समझें मामला- नौगांव थाना अंतर्गत निहाल नगर कॉलोनी में रहने वाली निकिता ने 22 मार्च को दोपहर के समय आत्महत्या की थी। परिजन ही युवती को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पीएम के बाद परिजन शव को लेकर देवास अपने गांव चले गए। इधर सूचना के बाद पहुंची नौगांव पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जिस कमरे में युवती ने जहर खाया था, उसे भी सील कर दिया है।

जहर खाने के बाद निकिता के परिजन उसे अस्पताल ले कर गए।

जहर खाने के बाद निकिता के परिजन उसे अस्पताल ले कर गए।

15 मार्च को युवक ने किया था सुसाइड दरअसल युवती की मौत के सात दिन पहले 15 मार्च को 22 साल के दीपक पिता सेवाराम ने भी सुसाइड किया था। युवक फांसी वाले टेकरी पर रहता करता था, युवक का परिवार भी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। लेकिन क्षेत्र के लोगों का कहना है कि युवक व युवती में प्रेम संबंध थे, अलग-अलग समाज का होने के चलते परिवार ने शादी से इनकार किया था। ऐसे में सबसे पहले युवक ने सुसाइड किया, इसके बाद युवती ने मौत को गले लगा लिया था।

सात दिन पहले बॉयफ्रेंड ने किया था सुसाइड।

सात दिन पहले बॉयफ्रेंड ने किया था सुसाइड।

‘सच तो सिर्फ मुझे ही पता है’ सुसाइड के पहले युवती निकिता ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो अपलोड किए थे, एक फोटो में युवक की चीता जलते हुए दिखाई दे रही है। साथ ही एक अन्‍य फोटो में युवती ने लिखा कि सबको लगता है, मेरी वजह से ये सब कुछ हुआ है, सच तो सिर्फ मुझे ही पता है, मैने कितना प्यार किया है। युवती ने करीब सात फोटो इंस्‍टग्राम पर शेयर किए हैं।

पुलिस ने कॉल डिटेल की जांच शुरू की इस मामले को लेकर नौगांव टीआई सुनील शर्मा ने बताया कि निकिता का मोबाइल लॉक होने के कारण अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। पुलिस ने मृतिका की कॉल डिटेल निकाल ली है। उन्होंने कहा जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।

इंस्टाग्राम पर अपलोड एक फोटो में युवक की चीता जलते हुए दिखाई दे रही है।

इंस्टाग्राम पर अपलोड एक फोटो में युवक की चीता जलते हुए दिखाई दे रही है।

निकिता ने इस इंस्टाग्राम अकाउंट में वीडियो पोस्ट किया था।

निकिता ने इस इंस्टाग्राम अकाउंट में वीडियो पोस्ट किया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here