Home मध्यप्रदेश The girl was held hostage and raped | ग्वालियर में युवती से...

The girl was held hostage and raped | ग्वालियर में युवती से दुष्कर्म, दादी का सिर फोड़ा: मवेशियों को चारा डालने गई थी, मुंह दबाकर कमरे में खींचा, दादी को धक्का देकर भागा – Gwalior News

36
0

[ad_1]

ग्वालियर में मवेशियों को चारा डालने गई 19 वर्षीय युवती से पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी मुंह दबाकर उसे कमरे में खींच ले गया और गलत काम किया। युवती ने शोर मचाया तो उसकी बुजुर्ग दादी मदद के लिए पहुंची। आरोपी ने दादी को धक्का दे दिय

.

इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। घटना ग्वालियर के तिघरा गांव में एक दिन पहले की है। घायल दादी के साथ युवती परिजन को लेकर तिघरा थाना पहुंची है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

तिघरा थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर के तिघरा गांव में रहने वाली पीड़िता मंगलवार को घर के पास ही मवेशियों को चारा डालने गई थी। तभी पड़ोस में रहने वाला रोहित रजक दीवार फांदकर अंदर पहुंच गया। युवती का मुंह दबाकर उसे कमरे में खींच ले गया। रोहित ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी की युवती के मुंह पर पकड़ ढीली हुई तो उसने शोर मचा दिया। आवाज सुनकर पास ही काम कर रही उसकी दादी वहां पहुंची। आरोपी ने युवती की दादी को देखते ही जोर से धक्का दिया और भाग निकला। धक्का लगने से बुजुर्ग दादी का सिर पत्थर से टकरा गया। सिर फटने से वह घायल हो गई।

घायल दादी के साथ थाने पहुंची पीड़िता घटना के बाद युवती ने परिजन को सूचना दी और घायल दादी के साथ तिघरा थाना पहुंची। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया है। युवती की शिकायत पर आरोपी रोहित रजक पर मारपीट व दुष्कर्म के साथ ही धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में उसके घर पर दबिश दी। लेकिन तब तक वह फरार हो गया था। अब पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here