Home अजब गजब आनंद पर्वत इलाके में पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम, देखते ही बदमाशों...

आनंद पर्वत इलाके में पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम, देखते ही बदमाशों ने SI को मारा चाकू

35
0

[ad_1]

प्रतीकात्मक फोटो

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली पुलिस के एसआई (SI) को बदमाशों ने चाकू मारा। राजेंद्र नगर थाने के SI नीरज को आनंद पर्वत इलाके में बदमाशों के होने की सूचना मिली थी। सोमवार शाम करीब 4:00 बजे SI नीरज टीम के साथ रेड करने पहुंचे थे, तभी एक बदमाश ने SI नीरज पर चाकू से हमला कर दिया। SI नीरज को गंगा राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

दो बदमाश पकड़े गए 

दरअसल, रविवार रात दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में एक रॉबरी हुई थी। इस मामले की जांच पुलिस कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध की पहचान की। राजेंद्र नगर थाने के SI नीरज अपनी टीम के साथ आनंद पर्वत के बलजीत नगर इलाके में पहुंचे। वहां पार्क में बैठे जब कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ना चाहा, तो एक बदमाश ने SI नीरज पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, SI नीरज मामूली रूप से घायल हुए हैं। वो खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने दो बदमाशों को हिरासत में लिया है, जबकि बाकी बदमाशों की तलाश की जा रही है।

हत्या के मामले में वांछित किशोर गिरफ्तार

वहीं, एक अन्य खबर में दिल्ली पुलिस ने हत्या के एक मामले में पिछले पांच महीने से फरार किशोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को चाकू मारने और दो अन्य को घायल करने का मामला 29-30 सितंबर, 2024 की मध्य रात्रि का है। पीड़ित अनुराग, रिंकू और आकाश एक क्लब से मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे, तभी उनका सामना किशोरों के एक समूह से हुआ। उन्होंने बताया कि मौखिक विवाद उस समय हिंसक हमले में बदल गया जब आरोपियों ने झिलमिल मेट्रो स्टेशन के निकट उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में अनुराग की मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि अनुराग पर चाकू के 13 वार किए गए और उसकी मौत हो गई, जबकि रिंकू को गंभीर चोटें आईं और उसका इलाज किया गया। इसके बाद मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान पांच संदिग्धों – अर्जुन, रोहित, गोपाल, अभिषेक कुमार और एक अन्य किशोर को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें-

बंगाल में मेडिकल स्टाफ की बल्ले-बल्ले, CM ममता ने सैलरी में किया बंपर इजाफा

परीक्षा केंद्र के बाहर फायरिंग, बेटी को पेपर दिलाने प्रेमी के साथ पहुंची महिला, पति ने गोलियों से भूना



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here