Home मध्यप्रदेश 2 buses with the same number returning from Maha Kumbh were caught...

2 buses with the same number returning from Maha Kumbh were caught | महाकुंभ से आ रही एक ही नंबर की 2बसें पकड़ाई: सूरत के 75 श्रद्धालु थे सवार; खाना नहीं मिलने पर की थी सागर पुलिस से शिकायत – Sagar News

42
0

[ad_1]

मोतीनगर पुलिस ने एक नंबर की दो यात्री बसों को पकड़ा।

सागर पुलिस ने एक ही नंबर की दो यात्रियों बसों को पकड़ा है। यह बसें प्रयागराज से लौटकर सूरत जा रही थीं। बसों में करीब 75 श्रद्धालु सवार थे। दो बसों में एक ही नंबर प्लेट होने पर पुलिस ने बसों को जब्त कर लिया है। ड्राइवरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा

.

जानकारी के अनुसार, गुजरात के सूरत और अहमदाबाद से करीब 75 यात्रियों ने प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए स्पेशल पैकेज के तहत बसें बुक की थी। बसों में यात्रा के दौरान यात्रियों को खाना और समय से गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की बात कही गई थी। लेकिन बस में सवार श्रद्धालुओं को रास्ते में समय पर खाना नहीं दिया गया। इसके साथ ही अन्य सुविधाएं भी नहीं मिली। जिसके चलते श्रद्धालुओं ने सागर में बस रुकवाई और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

जहां अचानक से एक दूसरी बस आकर रुकी। इन दोनों बसों की नंबर प्लेट पर एक जैसे नंबर थे। दोनों बसों का नंबर एमपी 13 जेडपी 4422 था। दो बसों में एक नंबर देख पुलिस को संदेह हुआ। उन्होंने बसों के ड्राइवरों से पूछताछ की। मामले में मोतीनगर पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर थाने में खड़ा कराया है। वहीं बसों के स्टाफ को थाने में बैठाया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

बसों में सवार यात्रियों को पुलिस ने कराया भोजन बसों में सवार यात्री सूरत, अहमदाबाद से प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान करने के लिए गए थे। वह वापस प्रयागराज से लौटकर घर जा रहे थे। रविवार रात पुलिस ने बसें जब्त की। यात्रियों ने भोजन नहीं दिए जाने की बात कही। जिस पर मोतीनगर पुलिस ने दोनों बसों में सवार करीब 75 श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था कराई। जिन्हें भोजन कराया गया। जिसके बाद अन्य वाहनों की मदद से उन्हें अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

थाने में लगी यात्रियों की भीड़।

थाने में लगी यात्रियों की भीड़।

बसें जब्त कर मामले की जांच कर रहे मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बस चालक यात्रियों को परेशान कर रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां देखा तो दो बसों में एक जैसी नंबर प्लेट लगी थी। संदेह होने पर पूछताछ की गई। ड्राइवर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर बसों को जब्त किया है। ड्राइवरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। बसों के मालिकों को थाने बुलाया है। उनसे भी पूछताछ की जाएगी। जांच में साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यात्रियों को पुलिस ने रात का भोजन कराया।

यात्रियों को पुलिस ने रात का भोजन कराया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here