Home मध्यप्रदेश Annu Kapoor said: Your existence is not possible without love | अन्नू...

Annu Kapoor said: Your existence is not possible without love | अन्नू कपूर बोले- भोपाल मेरी जन्मभूमि इससे अलग नाता: रणवीर अलाहबादिया के कमेंट पर कहा- भांड-मिरासी की तरह बोलेगो तो डंडे पड़ेंगे – Bhopal News

18
0

[ad_1]

समय रैना के ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में रणवीर अलाहबादिया के अश्लील कमेंट्स को लेकर मशहूर अभिनेता अन्नू कपूर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, “तुम जिस विषय पर बोलो, तो गंभीरता से बोलो। जब तुम गंभीरता से बोलोगे, तो जनता भी गंभीरता से सुनेगी। त

.

बता दें कि फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर और कुमार भोपाल में अंताक्षरी की मेजबानी करने के लिए पहुंचे हैं। यह आयोजन आज भोपाल के रवींद्र भवन में होगा।

इस बीच दैनिक भास्कर ने अन्नू कुमार से बातचीत की। उन्होंने अंताक्षरी, प्रेम और स्वाद समेत कई विषयों पर बात की। उन्होंने अपनी जन्मभूमि भोपाल को लेकर का कहा कि इससे अलग ही नाता हैं।

जन्मभूमि माता-पिता के समान, हमेशा एक ही रहेगी

अन्नू कपूर ने अपनी जन्मभूमि भोपाल के बारे में कहा, “जन्मभूमि एक ही रहती है, लेकिन कर्मभूमि बदल सकती है। जैसे जन्म देने वाले माता-पिता कभी नहीं बदलते, वैसे ही जन्मभूमि भी नहीं बदलती। इससे एक अलग सा नाता जुड़ जाता है। जिस जगह पैदा हुए, उस जगह के लिए यही कह सकते हैं – ‘निकले ये दम तुझ पे दिल कुर्बान’।”

उन्होंने भोपाल के अंताक्षरी कार्यक्रम को लेकर बताया कि, अंताक्षरी बरसों पुराने खेल से जुड़ा हुआ है। हमारे शास्त्रों में जिन 64 कलाओं का जिक्र है, उनमें से एक कला अंताक्षरी भी है। अब तक करीब 500 से ज्यादा लोग ऑडिशन दे चुके हैं। विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा।

12 जनवरी को भोपाल पहुंचे थे अन्नू कपूर।

12 जनवरी को भोपाल पहुंचे थे अन्नू कपूर।

प्रेम के बिना आपका अस्तित्व संभव नहीं

अन्नू कपूर ने प्रेम के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “प्रेम के बिना आपका अस्तित्व संभव नहीं है। यह आपके अस्तित्व का केंद्र बिंदु है। प्रेम हमारे जन्म से जुड़ा होता है। सबसे पहले प्रेम की शुरुआत मां से होती है, फिर बहन से और तब बाकी लोगों से। शादी से पहले प्रेम करना जरूरी है। जीवन में अगर शादी करियर में बाधा डाले, तो शादी मत करना। प्रेम में मरना भी हमें है और तरना भी हमें है।”

हर जगह का अपना एक स्वाद

उन्होंने कहा, “हर जगह का अपना स्वाद है। भोपाल की पसंद सिर्फ भोपाल की ही है। इंदौर का पोहा वहीं का है, उसका स्वाद आपको कहीं और नहीं मिलेगा। इसी तरह महाराष्ट्र के आलू बोंडा और पूरन पोली का स्वाद सिर्फ महाराष्ट्र में मिलेगा, कहीं और नहीं। वैसे ही शाकाहारी खाना हिंदू के घर का और मांसाहारी मुसलमान के घर का ही स्वाद देता है।”

रविन्द्र भवन में वेलेंटाइन डे पर प्रतियोगिता, विजेताओं को नकद पुरस्कार मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अन्नु कपूर और प्रसिद्ध गीतकार एवं आईआईटी के पूर्व छात्र कुमार की मेजबानी में भोपाल में एक शानदार लाइव अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 14 फरवरी 2025 को रवींद्र भवन में आयोजित होगी प्रतियोगिता। कुमार ने कहा, “भोपाल संगीत और संस्कृति का शहर है और हम इस अंताक्षरी के माध्यम से इसे फिर से जीवित करना चाहते हैं। यह आयोजन शहर की प्रतिभाओं को एक नया मंच देगा और संगीत के साथ सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देगा।” पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here