Home मध्यप्रदेश ​​​​​​​6 youths arrested for gambling in Alankar Lodge | ​​​​​​​अलंकार लॉज में...

​​​​​​​6 youths arrested for gambling in Alankar Lodge | ​​​​​​​अलंकार लॉज में जुआ खेल रहे 6 युवक गिरफ्तार: 6760 रुपए नगद और 52 ताश के पत्ते जब्त – Harda News

38
0

[ad_1]

कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को शहर की अलंकार लाज से जुआ खेल रहे 6 युवा व्यापारियों को धर पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6760 रुपए नगदी और ताश के पत्ते जब्त किए है।

.

सिटी कोतवाली थाना टीआई प्रहलाद सिंह मर्सकोले ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के चांडक चौराहे पर अलंकार लाज के कमरा नंबर-4 में कुछ लोग ताश के पत्तों पर रूपए का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है। पुलिस की टीम ने जाकर दबिश दी। इस दौरान वहां पर से ताश पत्तों पर रूपए का दाव लगाकर जुआ खेलते कुल 6 आरोपी मिले।

6760 रुपए नगद और 52 ताश के पत्ते जब्त

आरोपियों में गौतम (28) पिता राजेश सादानी निवासी सादानी कंपाउंड, दिव्यांशु (20) पिता स्व. सुधीर अग्रवाल निवासी चाण्डक चौराहा, राघव (30) पिता विजय तापड़िया निवासी घंटाघर चौक, नमन (25) पिता पवन अग्रवाल निवासी चांडक चौक, सोमेश (22) पिता चन्द्रशेखर अग्रवाल निवासी बड़ा मंदिर के पास और ऋषभ (24) पिता राजेश बंसल को पकड़ा है। जिनके पास से कुल 6760 रूपए और 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here