Home मध्यप्रदेश A woman was killed with an axe in Rampura of Kothi |...

A woman was killed with an axe in Rampura of Kothi | कोठी के रमपुरा में कुल्हाड़ी मार कर महिला की हत्या: घर मे चल रही थी गोवर्धन पूजा की तैयारी, लापता जेठ के बेटे पर मर्डर का संदेह – Satna News

33
0

[ad_1]

कोठी थाना क्षेत्र के रमपुरा में कुल्हाड़ी मार कर एक महिला की उसके घर पर ही हत्या कर दी गई। कोठी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तफ्तीश शुरू कर दी है। साइबर टीम को भी जांच के लिए रमपुरा बुलाया गया है।

.

जानकारी के मुताबिक, कोठी थाना अंतर्गत ग्राम रमपुरा में गोवर्धन पूजा के दिन शनिवार को 35 साल की सुनैना यादव की हत्या कर दी गई। उसके सिर ,गर्दन और चेहरे पर कुल्हाड़ी से वार किया गया। सुनैना का खून से लथपथ शव घर के आंगन में ही पड़ा पाया गया। हत्या का संदेह मृतका के जेठ के बेटे पर जताया जा रहा है।

हत्या के मामले को सुलझाने तफ्तीश में जुटी पुलिस।

हत्या के मामले को सुलझाने तफ्तीश में जुटी पुलिस।

गोवर्धन पूजा से पहले हुई हत्या बताया जाता है कि शनिवार को घर पर गोवर्धन पूजा की तैयारी चल रह थी। आंगन में गोबर भी इकट्ठा कर रखा गया था। लेकिन इससे पहले सुबह सुनैना की हत्या कर दी गई। चीख सुनकर जब घर के लोग वहां पहुंचे तो वह जमीन पर पड़ी थी और आसपास खून फैला हुआ था।

जेठ का बेटा लापता, मोबाइल शव के पास मिला सूचना मिलने पर कोठी थाना प्रभारी श्वेता मौर्य मौके पर पहुंचीं। उन्होंने साइबर टीम को भी मौके पर बुलाया। पुलिस ने जब जांच शुरू करते हुए घर के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि मृतका के जेठ का बेटा लापता है। उसका मोबाइल और उसकी चप्पलें भी घर पर ही घटनास्थल के पास पड़ी थीं लेकिन वह गायब था।

पुलिस को यह भी पता चला कि उसका दो तीन दिन पहले सुनैना से किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था। संदेह जताया जा रहा है कि उसने ही वारदात को अंजाम दिया हो सकता है। हालांकि, पुलिस तमाम अन्य बिन्दुओं को भी ध्यान में रख कर जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here