Home मध्यप्रदेश The MP lit lamps at the memorials of great men and martyrs...

The MP lit lamps at the memorials of great men and martyrs | सांसद बंटी साहू ने शहीद स्मारक में जलाए दीप: कहा- महापुरुष और शहीद देश का गौरव हैं, उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता – Chhindwara News

37
0

[ad_1]

शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीपक जलाए गए।

दीपावली के अवसर पर छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू ने देश के महापुरुषों और शहीदों को याद किया। उन्होंने शहीद स्मारक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप डॉ भीमराव अंबेडकर और शहीद मेजर अमित ठेंगे स्थान पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर दीपक जलाएं।

.

इस दौरान सांसद साहू ने कहा, ‘महापुरुष और शहीद हमारे देश के गौरव हैं। देश के लिए उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी प्रेरणा से हमारे जीवन में ऊर्जा का संचार होता है।’

कार्यक्रम में युवा मोर्चा कार्यकर्ता रहे उपस्थित।

कार्यक्रम में युवा मोर्चा कार्यकर्ता रहे उपस्थित।

कार्यक्रम में रहे मौजूद कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, पप्पू ठाकुर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बिट्टू विवेक मंडराह, रवि मालवी, अंकित सोलंकी, अंकित तिवारी, लकी पाल, शुभम साहू, बिट्टू भाऊ, निखिल सूर्यवंशी, अनिकेत तिवारी, राजा चरपे, मिलन देशमुख सहित युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दीपावली के अवसर पर देश के महापुरुषों और शहीदों को याद किया गया।

दीपावली के अवसर पर देश के महापुरुषों और शहीदों को याद किया गया।

समर्थकों ने शहीद स्मारक में की सफाई कार्यक्रम से पहले नगर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्मारक में साफ सफाई की और स्मारक को पानी से धोया। इसके बाद सांसद के नेतृत्व में दीप प्रज्ज्वलित कर महापुरुषों पर पुष्प अर्पित किए गए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here