मध्यप्रदेश

Absconding Sadhvi’s brother Harsh arrested with expensive car | साध्वी रीना रघुवंशी का फरार भाई गिरफ्तार: पुलिस ने लग्जरी कार भी जब्त की; महंत कनक बिहारी के खाते से निकाले थे 90 लाख – Chhindwara News

पुलिस ने हर्ष रघुवंशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यज्ञ सम्राट कनक बिहारी दास महाराज के खाते से 90 लाख रुपए निकाल कर गायब हुई रीना रघुवंशी के भाई हर्ष रघुवंशी को चोरई पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। हर्ष के पास से एक लग्जरी कार भी बरामद हुई है। उस पर आरोप है कि बहन रीना ने फ्रॉड के पैसे ट्रांसफर

.

टीआई जीएस उईके ने बताया कि 23 अक्टूबर को हमे सूचना मिली कि हर्ष भोपाल में है उसके बाद एक टीम वहां के लिए रवाना हुई थी। इसके बाद टीम ने दबिश देकर हर्ष को पकड़ा। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि महंत के खाते से उन्होंने रकम निकाली थी। इसी राशि से उसने लग्जरी कार एमजी हेक्टर खरीदी थी। इस कार की कीमत 27 लाख रुपए है। इसे जब्त कर लिया गया है।

बता दें, तीन महीने पहले नोनीबर्रा मंदिर कनक धाम के उत्तराधिकारी श्याम बाबा की शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने साध्वी रीना रघुवंशी पर ठगी का मामला दर्ज किया था। इस मामले में हर्ष रघुवंशी को सहआरोपी बनाया गया था। मामले में रीना रघुवंशी ने कनक बिहारी दास जी महाराज के देहांत के बाद फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर उनके खाते में जमा 90 लाख रुपए निकाल लिए थे।

पुलिस ने हर्ष की खरीदी कार को भी जब्त किया है।

27 लाख 53 हुए हुए रिकवरी

टीआई जीएस ऊइके ने बताया कि अब तक आरोपी के पास से 27 लाख 53 हजार रिकवर हुए हैं। जबकि इस फर्जीवाड़ा को अंजाम देने वाली रीना रघुवंशी और उसका साथी मुकेश सोनी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में टीम जुटी हुई है। इन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

लैब में काम करता था हर्ष, चोरी छुपे घर में आता था

पुलिस के अनुसार हर्ष रघुवंशी भोपाल की एक निजी लैब में काम करता था। वह चोरी छिपे देर घर में आता था और लोगों के जागने से पहले सुबह जल्दी निकल जाता था। इसके बाद वो यहां-वहां समय गुजारा करता था। रघुवंशी समाज के कुछ लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए उसे पर नजर रखना शुरू की उसके बाद जब जैसी ही उसकी लोकेशन घर में मिली, तक तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया।

17 अप्रैल 2023 को सड़क हादसे में कनकदास महाराज की मौत हो गई थी।

17 अप्रैल 2023 को सड़क हादसे में कनकदास महाराज की मौत हो गई थी।

सड़क हादसे में हुई थी महाराज की मौत

सागर-नरसिंहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर 17 अप्रैल 2023 को हुए सड़क हादसे में संत कनक बिहारी महाराज और उनके एक शिष्य विश्राम रघुवंशी की मौत हुई थी। हादसे में उनका ड्राइवर रूपलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। संत अपने वाहन से अशोकनगर से छिंदवाड़ा जाने निकले थे। इसी दौरान ग्राम सगरी के पास एक दोपहिया वाहन को बचाने के प्रयास में उनकी SUV कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पढ़ें पूरी खबर


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!