[ad_1]
सीमा यादव की बचपन की फोटो, जिसे देख ठहाके लगाए।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव रीवा पहुंची। जहां उन्होंने अपने बचपन और स्कूल लाइफ के फोटो देख जमकर ठहाके लगाए। जानकारी के मुताबिक सीएम की पत्नी संजय नगर स्थित अपने मायके में भाई सदानंद यादव के यहां पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने
.
बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की ससुराल रीवा में है। उत्तर प्रदेश के रहने वाले उनके ससुर रीवा में ही रहते थे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की पत्नी सीमा यादव की पढ़ाई भी रीवा में हुई थी।

ये तस्वीर सीमा यादव के स्कूल समय की है, जिसमें उसके साथ उनके क्लासमेट्स है।
नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय ने बताया कि मैं और सीमा यादव सरस्वती स्कूल जेल मार्ग के विद्यार्थी रहे हैं। जब मैं उनसे मिला तो उन्हें बचपन की एक पुरानी तस्वीर दिखाई। स्कूल की उस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में हम दोनों हैं। जिसे देखकर पहले तो वो खुद को पहचान ही नहीं पाई। लेकिन बाद में जब मैंने तस्वीर में सबकी पहचान करवाई तो वे हंसने लगी। उन्होंने भी बचपन के पुराने दिनों को याद किया।

रीवा में रिश्तेदार और दोस्तों के साथ नजर आईं सीमा यादव
नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री की पत्नी और मेरी सहपाठी सीमा यादव ने मुझसे कहा है कि सीएम मोहन यादव रीवा समेत पूरे विंध्य क्षेत्र का विकास करेंगे। फोटो में हमारे शिक्षक भैयालाल जी भी हम सब के बीच बैठे हुए हैं। जिन्हें सीमा यादव ने याद किया। मैंने उन्हें बताया कि वो अब दुनिया में नहीं हैं।
[ad_2]
Source link



