Home मध्यप्रदेश Mp News: Pm Will Deposit The Amount Of Kisan Samman Nidhi Tomorrow,...

Mp News: Pm Will Deposit The Amount Of Kisan Samman Nidhi Tomorrow, Shivraj Said – Bjp Government Will Be Form – Amar Ujala Hindi News Live

39
0

[ad_1]

MP News: PM will deposit the amount of Kisan Samman Nidhi tomorrow, Shivraj said - BJP government will be form

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
– फोटो : ANI

विस्तार


केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भोपाल में प्रेसवार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने गुरुवार को दो बड़े फैसले लिए हैं। भारत  की कुल खाद्य तेल की आवश्यकता 2022-23 में 2.92 करोड़ टन थी, लेकिन हमारे यहां ऑइल सीड से खाद्य तेल का उत्पादन 1.27 करोड़ टन ही हो पाता है। बाकी की मांग पूरा करने के लिए हमको विदेशों से आयात पर निर्भर रहना पड़ता है। इसको लेकर फैसला किया गया है कि खाद्य तेल आयात पर निर्भरता खत्म कर के हम खाद्य तेलों में कैसे आत्मनिर्भर बनें? इसलिए राष्ट्रीय खाद्य तेल तिलहन मिशन बनाया गया है। 

Trending Videos

शिवराज ने कहा कि हमारे यहां अभी ऑइल सीड्स यानी तिलहन का उत्पादन काफी कम है और इसलिए सरकार उन्नत बीज किसानों को देगी। आईसीएमआर यह बीज बनाएगा। पहले ब्रीडर सीड्स बनाएंगे। उसे फाउंडेशन सीड फिर सर्टिफाइड सीड बनाकर किसानों को मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे। पूरे देश में इसके लिए 600 क्लस्टर बनाए जाएंगे। 347 जिले के 21 राज्यों में जहां भी ऑइल सीड्स का उत्पादन होता है उन राज्यों को विशेष रूप से लिया गया है, किसानों को इन क्लस्टर में फ्री में बीज, प्रशिक्षण, नई तकनीक से खेती, उत्पादन में बढ़ोतरी और उत्पादन की 100% खरीदी की जाएगी, ऐसी सुविधाएं इस मिशन के अंतर्गत किसानों को दी जाएंगी।

बीज भंडारण इकाइयां भी बनाई जाएंगी 

देश में हर साल 10 लाख हेक्टेयर में तिलहन की खेती की जाएगी। 7 साल में 70 लाख हेक्टेयर जमीन  इस योजना के अंतर्गत शामिल की जाएगी। उन्नत बीजों की कमी पूरी करने के लिए 65 नए बीज केंद्र बनाए जाएंगे, 100 हमारे बीज केंद्र बनेंगे, बीजों को सुरक्षित रखने के लिए 50 बीज भंडारण इकाइयां भी बनाई जाएंगी और राज्यों पर हम ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जहां केवल एक फसल लेते हैं खरीफ की, इंटरक्रॉपिंग का भी उपयोग करेंगे, अलग-अलग फसलों के बीच में ये बीज, फसलें लगाई जा सकती हैं और पूरी खरीद किसानों से करेंगे, ये बड़ा फैसला कल हुआ है। 

प्याज, दालों व चावल का बफर स्टॉक

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार प्याज, दाल और चावल का बफर स्टॉक बना रही है। इनके दाम बढ़ने पर सरकार सस्ते में ये बाजार में उपलब्ध कराएगी।  

किसान सम्मान निधि की राशि आज आएगी

केंद्रीय मंत्री शिवराज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र से किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करेंगे। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि के तहत 20 हजार करोड़ रुपये की राशि खातों में डाली जाएगी। कृषि मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने दो नई योजनाएं पीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और कृषि उन्नत योजना शुरू की है। उन्होंने बताया कि योजनाओं में एक लाख हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रदेश सरकारें योजनाओं को अपने अनुसार चुन सकेंगी। शिवराज ने कहा कि उनकी सरकार कृषि उत्पादन बढ़ाने, लागत कम करने और किसानों को उनकी फसल का ठीक दाम देने के साथ प्राकृतिक खेती पर फोकस कर रही है। 

दाम बढ़ने से किसानों का फायदा

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि आयात शुल्क बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया गया है। यह सूरजमुखी, मूंगफली और सोयाबीन पर लागू होगा। इससे घरेलू बाजार में दाम बढ़ने से किसानों को फायदा होगा। इसी वजह से सोयाबीन के दाम 500 रुपये बढ़ गए हैं। 

रिमोट डिजिटल से नुकसान का आकलन 

शिवराज ने बताया कि केंद्र ने डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन की शुरुआत की है। इसके तहत रिमोट डिजिटल से फसल के नुकसान का आकलन किया जाएगा। इस तकनीक से आंकड़ों में हेरफेर नहीं हो सकेगी। फसल की बुआई पर डिजिटल फोटो अपडेट होंगे। इसके लिए ड्रोन के साथ पांच बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी। 

दोनों राज्यों में भाजपा सरकार बना रही

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा चुनाव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा में भाजपा सरकार बना रही है। दोनों जगह भाजपा के पक्ष में माहौल बना है। 

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here