Home मध्यप्रदेश The radiologist molested the girl who had come for sonography, and when...

The radiologist molested the girl who had come for sonography, and when she protested, he started threatening her | छेड़छाड़ का मामला: सोनोग्राफी कराने पहुंची युवती से रेडियोलॉजिस्ट ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो धमकाने लगा – Bhopal News

33
0

[ad_1]

राजधानी में बालिका और महिलाओं से बदसलूकी के मामले सामने आ रहे हैं। अब पिपलानी में रेडियोलॉजिस्ट ने 21 साल की युवती से छेड़छाड़ की। वारदात गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे की है। उस समय युवती इंद्रपुरी स्थित इशांत डायग्नोस्टिक सेंटर में सोनोग्राफी कराने पहुं

.

पुलिस ने आरोपी रेडियोलॉजिस्ट डॉ. इशांत जाटव के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। सहायक पुलिस आयुक्त दीपक नायक ने बताया कि युवती को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है। महिला डॉक्टर ने उसे सोनोग्राफी कराकर रिपोर्ट दिखाने के लिए कहा था। गुरुवार दोपहर युवती अकेली सोनोग्राफी कराने सेंटर पहुंची थी।

उसके अंदर पहुंचते ही आरोपी ने गलत हरकत शुरू कर दी। थाने पहुंची पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने गलत तरीके से उसे टच किया। विरोध करने पर उसे धमकाया भी। बड़ी मुश्किल से वह सेंटर के अंदर से बाहर आई। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने देर रात आरोपी को राउंडअप कर लिया था।

नाबालिग से छेड़छाड़ छोला मंदिर क्षेत्र में 16 साल की किशोरी से छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग को उसके घर के सामने रोक लिया और छेड़छाड़ करने लगा। किशोरी के चिल्लाने पर आरोपी धमकाते हुए भाग निकला। पुलिस के मुताबिक आरोपी पड़ोसी है, जो फिलहाल फरार है। वहीं जहांगीराबाद में सरेराह 35 साल की महिला से राहुल लाला ने छेड़खानी की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here