Home मध्यप्रदेश Khatu Shyam Seva Samiti submitted a memorandum | खाटू श्याम सेवा समिति...

Khatu Shyam Seva Samiti submitted a memorandum | खाटू श्याम सेवा समिति ने सौंपा ज्ञापन: श्री तिरुपति बालाजी के प्रसाद में मिलावट को लेकर जताई नाराजगी – Dewas News

38
0

[ad_1]

सनातन धर्म की आस्था के केंद्र श्री तिरुपति बालाजी के प्रसाद में चर्बी युक्त घी के प्रयोग से पूरे हिंदू समाज में आक्रोश है। हिंदू धर्म आस्था को चोट पहुंचाने वाले दोषियों को सख्त से सख्त सजा के साथ फांसी की मांग को लेकर मंगलवार शाम को आक्रोश रैली निकाल

.

इंदौर छत्री बाग वेंकटेश मंदिर नागौरिया पीठाधीश्वर स्वामी विष्णु प्रपन्नाचार्य महाराज के आवाहन पर आज देवास में वैश्य महासम्मेलन खाटू श्याम सेवा समिति की ओर से सभी समाजों के प्रतिनिधि, गणेश देव-स्थान मंडल, मारवाड़ी महिला संगठन सदस्य विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल पदाधिकारी सहित अनेक संगठन और संस्थाओं के पदाधिकारी और समग्र हिंदू समाज की उपस्थिति में माताजी सीढ़ी द्वारा से रैली प्रारंभ हुई जो कलेक्टर कार्यालय पहुंची। जहां पर भाजपा अध्यक्ष राजू खंडेलवाल, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता छोटू सोलंकी और देव करण शर्मा ने भी अपने विचार रखे।

संत राम-चरण महाराज की उपस्थिति में ज्ञापन दिया गया। जिसका वाचन भजन गायक द्वारका मंत्री ने किया। ज्ञापन मे बताया गया कि खाद्य सामग्री एवं पैकिंग सामग्री पर देवताओं के चित्र हटाने के लिए खाद्य सामग्री होटल रेस्टोरेंट पर बड़े अक्षरों में शुद्ध शाकाहारी हिंदी में अंकित करने के लिए भी मांग की गई।

तिरुपति बालाजी में लड्डू प्रसादम के घी में मिलावट करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई। जिससे आगे सनातन धर्म के साथ इस प्रकार की घटनाएं न हो। वैश्य महासम्मेलन, श्री खाटू श्याम सेवा समिति देवास के नेतृत्व मे समग्र सनातनी भाइयों की उपस्थिति के साथ बड़ी संख्या में माता-बहनें भी उपस्थित हुई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here