Home मध्यप्रदेश The body of a woman was found hanging from a noose |...

The body of a woman was found hanging from a noose | महिला का शव फंदे पर लटकता मिला: मृतिका के जीजा ने रिश्तेदार पर लगाया हत्या का आरोप – Bhind News

32
0

[ad_1]

भिंड देहात थाना अंतर्गत रतनूपुरा में एक महिला ने रविवार-सोमवार रात घर में फांसी लगा ली। सुबह छह साल की बेटी ने मां को कमरे में लटकते हुए देखा तो पड़ोस में सूचना दी। डायल 100 मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को उतारकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृति

.

26 वर्षीय तनु पत्नी गीतम जाटव निवासी रतनूपुरा थाना देहात घर में अकेली रहती है। सोमवार रात 10 बजे पंकज जाटव निवासी हारक का पुरा ने जयपुर में रहने वाले महिला के पति गीतम का काल कर कहा कि घर का मैटर है। देख लो। एक बार फिर सुबह पांच बजे कॉल करके कहा कि घर पर कुछ हो गया है पता कर लो।

युवक ने सिकहाटा में रहने वाले जीजा रामबरन को सूचना देकर घर भेजा। सात बजे रामबरन रतनूपुरा पहुंचे तो डायल 100 घर के बाहर खड़ी थी। महिला कमरे में फांसी पर लटकी थी। महिला के छह साल की बेटी सुकन्या और दो साल का बेटा कार्तिक डायल 100 के पास खड़े थे।

आरोप- हत्या करके शव लटकाया

मृतिका के जीजा रामबरन ने पीएम हाउस के बाहर बताया कि उनकी सलहेज की हत्या पंकज ने की है। उसी ने साले को काल कर घटना की जानकारी दी। गीतम जयपुर से भिंड देर शाम तक आ सके। महिला का मायका अौरैया जिले में है। शादी आठ साल पहले हुई थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here