Home मध्यप्रदेश Neighbor uncle was unwell | पड़ोसी चाचा की तबीयत बिगड़ी तो…परीक्षा देने...

Neighbor uncle was unwell | पड़ोसी चाचा की तबीयत बिगड़ी तो…परीक्षा देने इंदौर आया: फोटो बदलकर एक्जाम देने पहुंचा था; सील-साइन मिस मैच हुए, आधार कार्ड भी नहीं दिया आरोपी ने – Indore News

42
0

[ad_1]

इंदौर की संयोगितागंज पुलिस ने शनिवार को बिहार से आए फर्जी स्टूडेंट को नर्सिंग की परीक्षा देते पकड़ा है। साइन और सील मिस मैच हुआ तो टीचर की पकड़ में आ गया। वह आधार कार्ड दिखाने में भी आनाकानी कर रहा था। सख्ती की तो टूट गया। कहा पड़ोस में रहने वाले चाचा क

.

संयोगितागंज पुलिस ने मोहम्मद शाहीद की शिकायत पर रोहित राज को पकड़ा है। पुलिस ने रोहित के बयान के बाद जितेंद्र कुमार को भी आरोपी बनाया है। दोनों ग्राम महकार बिगहा पोस्ट परसडीहा नालंदा बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस की जांच में अभी तक सामने आया है कि रोहित राज गांव के जितेंद्र के बदले यहां एग्जाम देने पहुंचा था। जितेंद्र की तबीयत ठीक नहीं थी। इसलिए वह परीक्षा देने आ गया।

ऐसे आया पकड़ में

मोहम्मद शाहीद शासकीय नर्सिंग कॉलेज में स्टूडेंट सेक्शन प्रभारी हैं। उन्होंने बताया कि जीएनएम थर्ड ईयर की पूरक परीक्षा शनिवार दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की गई थी। जिसमें मदर मेरी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के जितेंद्र को आना था। लेकिन उसके बदले रोहित राज परीक्षा केंद्र में पहुंचा। रोहित राज के फोटो के साथ कॉलेज के प्रिंसिपल की साइन और सील थी।

राज का कार्ड चेक करने के दौरान फोटो अलग होने को लेकर शंका हुई। तब उसे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड मांगा तो वह आनाकानी करने लगा। बाद में दूसरे टीचर को बुलाया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके चाचा की तबीयत खराब थी। चाचा के बदले वह एग्जाम देने इंदौर आ गया।

मोहम्मद शहीद ने बताया कि मामले में पुष्पी महाविद्यालय की रेखा मसानी, सहायक केन्द्र अध्यक्ष डॉ जेस्सी फिलिप, डॉक्टर प्रतिमा श्रीधर एंव ऑब्जर्वर हरीश शुक्ला ने कार्रवाई की।

इस मामले में भोपाल काउंसिल को भी जानकारी दी गई है। पुलिस मामले में जितेन्द्र को भी आरोपी बनाएगी। सील और साइन को लेकर पूछताछ करेगी। जितेंद्र से पूर्व में दी गई एग्जाम को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here