Home मध्यप्रदेश Chhattisgarh Bilaspur Tantrik beaten up for black magic near pyre | चिता...

Chhattisgarh Bilaspur Tantrik beaten up for black magic near pyre | चिता के पास जादू-टोना पर तांत्रिकों को पीटा, VIDEO: MP से छत्तीसगढ़ आई थी महिला महिला तांत्रिक, श्मशान घाट में मिली युवक-युवती की फोटो – Chhattisgarh News

36
0

[ad_1]

बिलासपुर जिले में जलती चिता के पास एक महिला तांत्रिक और 2 सहयोगियों को तंत्र विद्या करते पकड़ा गया है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में जलती चिता के पास एक महिला तांत्रिक और 2 सहयोगियों को तंत्र विद्या करते पकड़ा गया है। महिला के हाथों में एक युवक और युवती की फोटो मिली है। इस दौरान कुछ लोगों ने महिला तांत्रिक को थप्पड़ और सहयोगी लाठी-डंडे से जमकर पीटा।

.

मिली जानकारी के मुताबिक महिला MP के उज्जैन की रहने वाली है। किसी ने उसे तांत्रिक क्रिया के लिए बिलासपुर बुलाया था। वहीं भीड़ ने जब दोनों आरोपियों से पूछा तो उन्होंने कहा कि भांजे को कैंसर है, इसलिए उसके स्वास्थ्य सुधार के लिए मुक्तिधाम में पूजापाठ कर रहे थे।

जलती चिता के पास एक महिला और सहयोगी को तंत्र विद्या करते पकड़ा गया है।

जलती चिता के पास एक महिला और सहयोगी को तंत्र विद्या करते पकड़ा गया है।

तांत्रिक क्रिया की आशंका पर पकड़े गए

मामले में एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि सिरगिट्टी स्थित मरघट में चिता के पास स्थानीय लोगों कुछ हलचल दिखी। इस दौरान उन्हें तांत्रिक क्रिया की आशंका हुई। बड़ी संख्या में एकत्रित होकर लोग मौके पर पहुंचे। महिला तांत्रिक और उसके सहयोगी को पकड़ लिया।

बिलासपुर जिले में जलती चिता के पास एक महिला तांत्रिक तंत्र विद्या करते पकड़ी गई।

बिलासपुर जिले में जलती चिता के पास एक महिला तांत्रिक तंत्र विद्या करते पकड़ी गई।

भीड़ तांत्रिकों को पीटने लगी

इस दौरान पूछताछ में दोनों गोलमोल जवाब दे रहे थे। साथ ही लड़की और लड़के की फोटो मिलने से शक हुआ। ऐसे में भीड़ दोनों को पीटने लगी। तांत्रिक लगातार भीड़ को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भीड़ उनकी बातों पर भरोसा नहीं कर रही थी।

महिला तांत्रिक को थप्पड़ और सहयोगी लाठी-डंडे से जमकर पीटा।

महिला तांत्रिक को थप्पड़ और सहयोगी लाठी-डंडे से जमकर पीटा।

भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

पुलिस ने बताया कि मारपीट के बाद भीड़ ने ही पुलिस को फोनकर मामले की जानकारी दी। साथ ही महिला और उसके साथियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। सभी को थाने लाया गया है। हालांकि किसी ने शिकायत नहीं की है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

यहां पढ़िए पूरी खबर…

1. तांत्रिक बोला- पति आपको, बच्चों को मारना चाहता है: छत्तीसगढ़ में महिला ने अनुष्ठान के लिए दिए 18 लाख, पुलिस से कहा-डकैती हो गई

रायपुर के गुढ़ियारी में 18 लाख रुपए की डकैती की खबर झूठी निकली। पति-पत्नी के आपसी विवाद का फायदा उठाकर एक तांत्रिक ने महिला से अनुष्ठान के नाम पर 30 लाख रुपए मांगे थे। जिसके बाद महिला ने उसे 16 लाख कैश 2-3 लाख के जेवर उसे दे दिए। इसके बाद पुलिस के पास जाकर शिकायत कर कहा कि, घर पर डकैती हो गई है। यहां पढ़िए पूरी खबर…

2. कब्र खोदकर युवती के शव से काट ले गए हाथ-खोपड़ी: छत्तीसगढ़ में ‘काले जादू’ के लिए वारदात; ग्रामीणों की पुलिस से बहस, घेरा थाना

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में कब्र खोदकर युवती के शव से हाथ, खोपड़ी और अन्य अवशेष काट ले गए। बताया जा रहा है कि तांत्रिक सिद्धि के लिए वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में कथित तांत्रिक और उसके 2 सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। यहां पढ़िए पूरी खबर…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here