Home मध्यप्रदेश : 50% of the season’s water rained in just 15 days, the...

: 50% of the season’s water rained in just 15 days, the remaining 14 days are dry; now bonus rain in Bhado | सावन का ऑडिट: 15 दिन में ही बरस गया सीजन का 50 फीसदी पानी,​ बाकी 14 दिन सूखे; अब भादौ में बोनस बारिश – Bhopal News

36
0

[ad_1]

22 जुलाई को सोमवार से शुरू हुआ सावन 19 अगस्त सोमवार को पूरा हुआ। सावन के इस महीने में दो तरह का मौसम रहा। शुरुआती दौर में लगातार बारिश हुई। दूसरा दौर लगभग सूखा रहा और धूप चटकी। बारिश हुई भी तो सिर्फ फुहारें पड़ीं। सावन में शहर में कुल 450.5 मिमी बारिश

.

2015 से अब तक 10 साल में सावन में हुई यह दूसरी सबसे ज्यादा बारिश है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के मुताबिक इन 10 वर्षों में सावन में इससे ज्यादा बारिश(889 मिमी) 2019 में हुई थी। इस बार 22 अगस्त से 5 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। 3 अगस्त को ही शहर के सीजन की बारिश का कोटा (990 मिमी) पूरा हो चुका था। अब भादौ में जो बारिश होगी वह शहर के लिए बोनस होगा।

बूंदों का ग्राफ.. 2023 में सावन में सिर्फ 123 मिमी बारिश हुई थी तो 2019 में सबसे ज्यादा 889 मिमी

जब तक कोई बड़े मानसूनी सिस्टम का असर नहीं तब तक ऐसा ही मौसम

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि जब तक किसी बड़े मानसून सिस्टम का असर नहीं होगा तब तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है। मंगलवार को दोपहर बाद स्थानीय स्तर पर शहर के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

पारा 33.3 डिग्री पर पहुंचा, अगस्त में 2 साल बाद पड़ी ऐसी गर्मी

रक्षाबंधन के दिन सोमवार को शहर में खूब धूप चटकी। पारा 33.3 डिग्री पर पहुंच गया। यह दो साल बाद अगस्त में दिन का सबसे ज्यादा तापमान है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के मुताबिक इससे पहले 2022 में 6 अगस्त को दिन का तापमान 33.5 डिग्री दर्ज किया गया था। उसके बाद अगस्त में दिन का यह सबसे ज्यादा तापमान है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here