Home मध्यप्रदेश Registration of 31 nursing homes and hospitals in Gwalior cancelled | ग्वालियर...

Registration of 31 nursing homes and hospitals in Gwalior cancelled | ग्वालियर में 31 नर्सिंग होम, हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन निरस्त: CMHO ने नवीनीकरण नहीं कराने, अनियमितताएं मिलने पर लिया एक्शन – Gwalior News

33
0

[ad_1]

CMHO ऑफिस से किया गया था अस्पतालों का निरीक्षण, कमियों पर किया रजिस्ट्रेशन कैंसल।

ग्वालियर में CMHO (चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर) ने अस्पतालों पर एक बड़ा एक्शन लिया है। CMHO डॉ. आरके राजौरिया ने ग्वालियर के 31 नर्सिंग होम, हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन कैंसल कर दिए हैं। इस एक्शन के पीछे CMHO का कहना है कि कई अस्पताल पंजीयन का नवीनीकरण नही

.

यहां बता दें कि CMHO डॉ. राजौरिया ने 24 नर्सिंग होम व हॉस्पिटल का पंजीयन निरस्त किया है। वहीं 2 नर्सिंग होम व अस्पताल के निरीक्षण में कमियां पाए जाने पर उनका रजिस्ट्रेशन कैंसल करने की कार्रवाई करना बताया गया है। 5 नर्सिंगहोम व हॉस्पिटल के संचालक बंद कराने के लिए आवेदन किए थे।

इन्होंने दिए अस्पताल बंद करने के लिए आवेदनः
वंदे मातरम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल गांव बरौआ, आदित्य हॉस्पिटल एबी रोड रायरू बरौआ, आरएचएफपीसी प्रजनन यौन स्वास्थ्य और बाल स्वास्थ्य देखभाल केंद्र, मां कैला देवी हॉस्पिटल, एसएसटी हॉस्पिटल।
इन अस्पतालों में मिली थी कमियांः
अष्टविनायक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, लॉर्ड अस्पताल और अनुसंधान केंद्र। यहां जब कुछ दिन पहले CMHO की टीम ने निरीक्षण किया था तो कई तरह की लापरवाही व कमियां मिली थीं। जिसके बाद इनके रजिस्ट्रेशन को कैंसल करने टीम ने सिफारिस की थी। सिफारिस पर ही CMHO ने एक्शन लिया है।
नवीनीकण नहीं कराने पर इनके रजिस्ट्रेशन किए निरस्त
एलिस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर, एएस मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक और अस्पताल, आशी चिल्ड्रेन अस्पताल, बिबेकर अस्पताल ग्वालियर, चिराग अस्पताल, द्रश्य सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, हारे का सहारा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, जय बालाजी अस्पताल, जय भारत अस्पताल, जय ग्लोबल अस्पताल, जीवन आशा अस्पताल, महामृत्युंजय मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, मदर टेरेसा अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, न्यू सुंदरम अस्पताल, परिधि अस्पताल और केयर, पीपुल्स चैरिटेबल अस्पताल, आरएचएफपीसी प्रजनन यौन स्वास्थ्य एनएडी बाल स्वास्थ्य देखभाल केंद्र, रियान एस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, सहारा अस्पताल ए यूनिट क्रियंजीव अस्पताल सेवा प्राइवेट लिमिटेड, संतरो मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, शांति नेत्रालय, श्रीराम सिंह धाकरे मेमोरियल मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, श्री शिवाय अस्पताल और एसएमजीएस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल शामिल हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here