Home मध्यप्रदेश FIR against both the parties in Titgaon assault case | टिटगांव मारपीट...

FIR against both the parties in Titgaon assault case | टिटगांव मारपीट मामले में दोनों पक्षों पर FIR: आदिवासी बच्ची से छेड़छाड़ केस में 3 आरोपी; आज करणी सेना देगी ज्ञापन – Khandwa News

40
0

[ad_1]

टिटगांव में आदिवासी बच्ची से छेड़छाड़ के बाद दो पक्षों के विवाद में 10 लोग घायल हुए है। मामला सांप्रदायिक हुआ तो पुलिस ने देर शाम तक दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मारपीट केस में हिंदू पक्ष की शिकायत पर 10 लोगों को आरोपी बनाया गया। वहीं मुस्ल

.

अब सिलसिलेवार पढ़िए, किस केस में कौन आरोपी

1. आदिवासी बच्ची से छेड़छाड़ का प्रकरण

17 वर्षीय नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने नदीम पिता आजम शेख और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और एट्रोसिटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।

पीड़िता के मुताबिक, घटना टिटगांव सालई रोड की है। एक दिन पहले बुधवार की शाम 6 बजे आरोपियों ने उसके सामने बाइक अड़ा दी थी। रास्ता रोका और छेड़छाड़ की। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

2. हिंदूवादी नेता घायल, मुस्लिम पक्ष से 10 आरोपी

15 अगस्त की सुबह 8 बजे से गजवाड़ा रोड तालाब के पास विवाद हुआ। यहां हिंदूवादी संगठन से जुड़े अनिल सेन सहित 6 लोगों पर प्राणघातक हमला हो गया। रविंद्र राजपूत की शिकायत पर पुलिस ने 10 लोगों को आरोपी बनाया है।

आरोपियों में आजम पिता अकबर, बाका पिता आशिफ, कलीम पिता नकीम, नदीम पिता आजम, सोहेल पिता सदु, कासिम पिता रफीक, सोनु पिता इब्राहिम, वसीम पिता इब्राहिम, आसिक पिता गुलशेर तथा मंजुर पिता मंसुर शामिल है।

3. कलीम के सिर में चोंट, हिंदू पक्ष के 6 लोगों पर केस

इसी विवाद के दौरान मुस्लिम पक्ष के कलीम शेख पिता नकीम शेख (26) को सिर में चोंट आई है। वैसी ही चोंट है, जैसी हिंदू पक्ष के अनिल सेन को लगी है। पुलिस ने कलीम की शिकायत पर हिंदू पक्ष के 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है।

आरोपियों में अनिल सेन, विवेक पिता इंदरसिंह, दीपक, राधेश्याम पिता किशोर सिंह, मिश्रीलाल पिता कोमलसिंह, कमल पिता मयाराम मौर्य हैं। इनके द्वारा मीडिल स्कूल के पास सुबह 9 बजे के करीब कलीम, नदीम व अशफाक के साथ मारपीट की।

आज दोपहर 12.30 बजे करणी सेना देगी ज्ञापन

करणी सेना के मुताबिक, ग्राम टिटगांव में राजपूत एवं अन्य समाज के परिवारों पर धारदार हथियारों से प्राण घातक हमला किया गया हैं। इसके विरोध में शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे सभी लोग एसपी कार्यालय पर एकत्र होंगे। जहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। आरोपियों के अतिक्रमण कर किए गए कब्जे तोड़ने की मांग की जाएगी।

सिर्फ दैनिक भास्कर ऐप पर…

बच्ची से छेड़छाड़, दो पक्षों में मारपीट; VIDEO:खंडवा में लाठी-डंडे और तलवार से हमला, गांव में पुलिस फोर्स तैनात

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here