Home मध्यप्रदेश Police waiting for DNA report, the deceased had bought the car from...

Police waiting for DNA report, the deceased had bought the car from Kolkata, had gone to meet his girlfriend many times before | बंगाल हत्याकांड: डीएनए रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस, मृतक ने कोलकाता से खरीदी थी कार, पहले भी कई बार जा चुका है प्रेमिका से मिलने – Chhindwara News

36
0

[ad_1]

गुरैया के युवक गजेंद्र चौधरी की हत्या मामले में रोज नए खुलासे हो रहे है, आपकों जानकर आश्चर्य होगा कि मृतक गजेंद्र चौधरी पश्चिम बंगाल की अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहली बार नहीं गया था जबकि इससे पहले वह कई बार पश्चिम बंगाल जा चुका था, गजेंद्र ने बा

.

डीएनए रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस

देहात थाने के टीआई गणपत उईके ने बताया कि उनकी टीम पश्चिम बंगाल से वापस हो गई है, अब 15 दिनों के बाद डीएनए रिपोर्ट मिलेगी इसके बाद ही मामले की जांच आगे बढ़ेगी, पुलिस छिंदवाड़ा आकर मृतक युवक की मां और अन्य रिश्तेदार को लेकर घटना स्थल जाएगी, यहां पर उनके डीएनए का मिलान होगा, कंकाल की पहचान कपड़ों से हुई है यह पहचान के लिए नाकाफी है।

आरोपियों तक पहुंच गई है बंगाल पुलिस, सीसीटीव्ही फुटेज बने माध्यम

पुलिस की माने तो जिस प्रेमिका से वह मिलने गया था उसकी पहचान हो चुकी है, पुलिस ने युवक के साथ समुद्र के किनारे घूमने का सीसीटीव्ही फुटेज हासिल कर लिया है, यहां तक कि सबंधितो को राउंड अप करने की तैयारी है, लेकिन पुलिस की थ्योरी अब डीएनए रिपोर्ट पर आकर अटक गई है, इसके बाद ही कहानी आगे बढ़ पाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here