Home मध्यप्रदेश Jaisinghnagar SDM visited the area | जयसिंहनगर एसडीएम ने किया क्षेत्र का...

Jaisinghnagar SDM visited the area | जयसिंहनगर एसडीएम ने किया क्षेत्र का दौरा: क्षेत्र में जलभराव की जानकारी नहीं जुटाने पर दो पटवारी निलंबित – Shahdol News

41
0

[ad_1]

शहडोल जिले के जयसिंह नगर एसडीएम प्रगति वर्मा ने रविवार को जिले के जयसिंहनगर क्षेत्र का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत बराछ और टेटका में भारी बारिश होने की सूचना मिलने पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के बाद घरों में पानी भरने

.

निरीक्षण के बाद बाढ़ आपदा की रोकथाम और बचाव कार्य में लापरवाही बरतने पर एसडीएम प्रगति वर्मा ने जयसिंहनगर अंतर्गत हल्का क्षेत्र बराछ पटवारी पवन प्रकाश चौधरी और हल्का क्षेत्र टेटका पटवारी प्रदीप तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

दोनों पटवारियों पर लापरवाही का आरोप है। एसडीएम प्रगति वर्मा ने कहा कि बरसात को देखते रखते हुए बाढ़ वाले इलाके जैसे नदियां, नाले, पुल आदि में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि यदि आकस्मिक बाढ़ आने की कोई संभावना हो तो किसी ऊंचे स्थान पर तुरंत चले जाएं, नदियों, नहरों, नालों, घाटियों तथा अचानक बाढ़-ग्रस्त होने वाले अन्य क्षेत्रों से परिचित रहे। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सुषमा धुर्वे सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here